पत्रकारिता विश्वविद्यालय में हिंदी दिवस पर होगा विशेष व्याख्यान, पूर्व अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव होंगे मुख्य वक्ता, कुलपति प्रो. केजी सुरेश करेंगे अध्यक्षता

भोपाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय में हिंदी दिवस पर होगा विशेष व्याख्यान, पूर्व अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव होंगे मुख्य वक्ता, कुलपति प्रो. केजी सुरेश करेंगे अध्यक्षता

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-13 18:07 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग द्वारा हिंदी दिवस पर 14 सितंबर को दोपहर 3:30 बजे एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है । “हिंदी हैं हम” थीम पर हिंदी – राजभाषा से लोकभाषा तक विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं प्रमुख वक्ता साहित्यकार एवं पूर्व अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव होंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश करेंगे । प्रो. शिवकुमार विवेक इस आयोजन का समन्यव करेंगे ।

सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. आरती सारंग ने बताया कि इस अवसर पर सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रस्तुतियां जिसमें कविता, नाटक, नृत्य एवं कथा वाचन भी विद्यार्थियों द्वारा किया जाएगा । पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के समस्त विभागों के विद्यार्थियों के लिए 13 सितंबर को निबंध, स्लोगन, पोस्टर एवं हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें विजयी प्रतिभागियों को कार्यक्रम में पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे ।  

Tags:    

Similar News