किरोड़ीमल कॉलेज प्रोफेसर ने की थी केरल के छात्रों पर विवादित टिप्पणी, एनएसयूआई ने किया विरोध प्रदर्शन
दिल्ली विश्वविद्यालय किरोड़ीमल कॉलेज प्रोफेसर ने की थी केरल के छात्रों पर विवादित टिप्पणी, एनएसयूआई ने किया विरोध प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर की केरल बोर्ड के छात्रों को लेकर विवादित टिप्पणी से जुड़ा विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। शुक्रवार को नैशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने किरोड़ीमल कॉलेज के प्रोफेसर राकेश पांडेय की केरल छात्रों को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
दरअसल प्रोफेसर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर केरल बोर्ड के छात्रों के लिए मार्क्स जिहाद बताकर पोस्ट किया था। इससे पहले कांग्रेस सासंद ने उनकी टिप्पणी पर पलटवार भी किया था। विरोध प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई नेताओं ने कहा , प्रोफेसर ने केरल के छात्रों के 100 फीसदी नंबर आने पर उनको मार्क्स जिहाद करार दिया और केरल के छात्रों के डीयू में ज्यादा आवदेन आने पर इसे साजि़श बताया था।
एनएसयूआई ने प्रदेश अध्यक्ष कुनाल सहरावत के नेतृत्व में किरोड़ीमल कॉलेज के बाहर विरोध प्रदर्शन कर प्रिंसिपल से मिलकर उनको ज्ञापन सौंपा। हालांकि एनएसयूआई द्वारा यह मांग भी की गई कि जल्द से जल्द प्रोफेसर के खिलाफ स़ख्त से स़ख्त कार्यवाही की जाए। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष कुनाल सहरावत ने कहा, हमने आज विरोध प्रदर्शन के माध्यम से डीयू प्रशासन को स़ख्त चेतावनी दी और तुरंत प्रोफेसर को बर्खास्त करने की मांग की है। उन्हें अपने बयान पर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने कहा , दिल्ली विश्वविद्यालय में इस तरह की घटिया मानसिकता के प्रोफेसर बर्दास्त नहीं किए जाएंगे। ऐसे लोगों को तुरंत विश्वविद्यालय से बाहर निकालना चाहिए । एनएसयूआई के मुताबिक, केरल के छात्र दिन रात मेहनत कर बोर्ड परीक्षा में 100 फीसदी नंबर लाते हैं । इसके बावजूद उनको डीयू प्रोफेसर द्वारा इसको साजिश बताया जाता हैं और मार्क्स जिहाद का नाम दिया जाता हैं। ऐसे प्रोफेसर को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए।
(आईएएनएस)