महाराष्ट्र में दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित, नागपुर का परिणाम रहा 67.27%
महाराष्ट्र में दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित, नागपुर का परिणाम रहा 67.27%
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली गई दसवीं परीक्षा के परिणाम शनिवार को घोषित किए गए। राज्य का कुल परिणाम 77.10 प्रतिशत रहा जो पिछले साल की तुलना में 12.31 प्रतिशत से कम है। सब से अधिक कोंकण विभाग का 88.38 प्रतिशत जबकि सब से कम नागपुर विभाग का 67.27 प्रतिशत रहा है। हर साल की तरह इस बार भी बेटियों का ही वर्चस्व रहा है।
उल्लेखनीय है कि नए पाठ्यक्रम के अनुसार ली गई यह पहली परीक्षा थी। मंडल के नौ विभागीय मंडलों से 22 हजार 224 स्कूलों से कुल 17 लाख 813 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी जिनमें से 9 लाख 27 हजार 822 लड़के तथा 7 लाख 72 हजार 842 लड़कियां एग्जाम में बैठे थे। कुल 12 लाख 47 हजार 903 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। लड़कियों का उत्तीर्ण का प्रमाण 82.82 प्रतिशत रहा है। जबकि 72.10 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए हैं। दिव्यांग परीक्षार्थियों का प्रमाण 83.5 प्रतिशत है। राज्य के करीबन 1794 स्कूलों का परिणाम सौ प्रतिशत रहा । राज्य में 20 छात्रों को 100 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं जो बेस्ट ऑफ 5 के आधार पर है। उनमें से सबसे अधिक लातूर विभाग में 16 छात्र, औरंगाबाद विभाग में 3 जबकि अमरावती विभाग से1 छात्र है।
विभाग के अनुसार परिणाम
पुणे : 82.48
नागपुर: 67.27
कोकण : 88.38
औरंगाबाद : 75.20
मुंबई - 77.04
कोल्हापुर - 86.58
अमरावती - 71.98
नाशिक - 77.58
लातुर - 72.87
दूसरे दिन से कर सकेंगे आवेदन
ऑनलाइन परिणाम घोषित होने के बाद दूसरे दिन से अंक पड़ताल तथा उत्तरपत्रिका की फोटो कॉपी के लिए आवेदन किया जा सकता है। अंक पड़ताल के लिए 10 से 19 जून तक तथा फोटो कॉपी के लिए 10 से 29 जून तक आवेदन किया जा सकता है। उत्तरपत्रिका का पुनर्मूल्यांकन के लिए उत्तरपत्रिका की फोटो कॉपी अनिवार्य है। फोटो कॉपी मिलने के बाद अगले पांच दिनों तक पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया जा सकता है। दसवीं में सभी विषयों में उत्तीर्ण होनेवाले परीक्षार्थियों को श्रेणी तथा अंक सुधार योजना के अंतर्गत जुलाई-अगस्त 2019 तथा मार्च 2020 ऐसे दो अवसर उपलब्ध होंगे।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://mahresult.nic.in/ in पर जाएं।
- 10वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- अब नया पेज ओपन होगा। वहां अपना रोल नंबर माता का नाम और कोड डालकर सबमिट करें।
- आपका रिजल्ट नंबर स्किन पर आ जाएगा।