मध्यप्रदेश सरकारी नौकरी: कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्ती, 31 मई आवेदन की अंतिम तारीख
मध्यप्रदेश सरकारी नौकरी: कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्ती, 31 मई आवेदन की अंतिम तारीख
Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-18 06:22 GMT
डिजिटल डेस्क,दिल्ली। कोरोना काल में मेडिकल स्टॉफ का योगदान सबसे अहम है। दुनिया को इस महामारी से बचाने का काम पूरा स्वास्थ्य विभाग बखूबी कर रहा है। देश में अब डॉक्टर और नर्सों की जरुरत भी बढ़ गई है, जिसे देखते हुए नेशनल स्वास्थ्य मिशन (NHM),मध्यप्रदेश ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO)के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है। इच्छुक कैंडिडेट्स 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
जानकारी विस्तार से
- नेशनल स्वास्थ्य मिशन, मध्यप्रदेश ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के कुल 2850 पदों पर भर्तियां निकाली है।
- बता दें कि, इस भर्ती के तहत 6 महीने की संविदा नियुक्ति होगी।
- आवेदन प्रक्रिया 15 मई से शुरु हो चुकी है और इसकी अंतिम तारीख 31 मई है।
- sams.co.in के जरिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदनकर्ता के पास बीएससी नर्सिंग/पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग)/जीएनएम/बीएएमएस पास होने चाहिए।
- आवेदनकर्ता की उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल होनी चाहिए।
- ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।