डीयू अंडरग्रेजुएट दाखिले: पहली लिस्ट के बाद ही भर गई 80 फीसदी सीटें

नई दिल्ली डीयू अंडरग्रेजुएट दाखिले: पहली लिस्ट के बाद ही भर गई 80 फीसदी सीटें

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-21 15:30 GMT
डीयू अंडरग्रेजुएट दाखिले: पहली लिस्ट के बाद ही भर गई 80 फीसदी सीटें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अपनी पहली मेरिट लिस्ट जारी कर चुका है। इस लिस्ट के आधार पर दिल्ली विश्वविद्यालय में 60 हजार से अधिक छात्रों ने आवंटित की गई सीटें स्वीकार कर ली हैं। यानी दिल्ली विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों की 60 हजार से अधिक सीट भर गई हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों की लगभग 70 हजार सीटें हैं। बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय की पहली लिस्ट आने के बाद कई प्रतिष्ठित कॉलेजों में 70-80 फीसदी तक सीटें भर गई हैं। विभिन्न कॉलेजों में सबसे जल्दी भरने वाली ज्यादा सीटों में बीकॉम, पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश ऑनर्स के पाठ्यक्रम हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय में इस बार कटऑफ के बजाय कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी) के आधार पर दाखिला दे रहा है। गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ में कैंपस स्थित श्री अरबिंदो कॉलेज की कुल 1,150 सीटों में से करीब 80 फीसदी सीट स्वीकृत कर ली गई हैं। सबसे अधिक करीब 80 फीसदी सीटें बीकॉम की स्वीकार की गई हैं।

पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्र 22 अक्टूबर तक सीट स्वीकार कर सकते हैं। गौरतलब है कि सीयूईटी की परीक्षा दे चुके छात्रों ने अपने अंक एवं अन्य जानकारियां दिल्ली विश्वविद्यालय के पोर्टल पर पंजीकृत कराई हैं। इन्हीं अंकों के आधार पर दिल्ली विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट तैयार की गई है। सीट लेने वाले छात्रों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 23 अक्टूबर को समाप्त होगी और उम्मीदवारों को फीस पेमेंट के लिए 24 अक्टूबर की तक का समय दिया जाएगा।

गौरतलब है कि देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों की तरह इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय निधि अंडर ग्रेजुएट दाखिले सीयूईटी परीक्षाओं के माध्यम से हो रहे हैं। इसके लिए दिल्ली विश्वविद्यालय ने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) बनाया है।

दिल्ली विश्वविद्यालय का कहना है कि डीयू से संबंधित सभी कॉलेजों में इस वर्ष कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस पोर्टल) के माध्यम से तीन चरणों में दाखिला होगा। पहले चरण में 12 सितंबर से सीएसएएस पोर्टल के जरिए छात्रों का रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ था। छात्र-छात्राओं ने दूसरे चरण में अपनी पसंद के कोर्स और कॉलेज के लिए सीएसएएस पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय अपनी पहली कट ऑफ लिस्ट जारी की है। इस कट ऑफ लिस्ट के आधार पर छात्रों को विभिन्न कॉलेजों एवं पाठ्यक्रमों में दाखिले मिल रहे हैं।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News