COVID-19: एजुकेशन पर भी 'कोरोना' का साया, बदला JEE Main का शेड्यूल

COVID-19: एजुकेशन पर भी 'कोरोना' का साया, बदला JEE Main का शेड्यूल

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-19 05:06 GMT
COVID-19: एजुकेशन पर भी 'कोरोना' का साया, बदला JEE Main का शेड्यूल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सभी लोग सर्तक हो गए। वायरस के चलते नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक बड़ा फैसला लिया है। एनटीए ने JEE Main 2020 अप्रैल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख को स्थगित कर दिया है। वहीं एग्जाम के शेड्यूल को भी बदला गया। पहले JEE Main परीक्षा 5, 7, 9 और 11 अप्रैल को होनी थी। नई तारीख का ऐलान 31 मार्च के बाद होगा। 

कोरोना वायरस के मद्देनजर जेईई, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा सहित कई परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए शिक्षा नियामकों और सीबीएसई को सभी एग्जाम को स्थगित करने और पेपर के मूल्यांकन को रोकने के निर्देश दिए हैं। 

बेरोजगारों के लिए LIC में नौकरी का मौका, जल्द करें आवेदन

बता दें JEE Main परीक्षा 5, 7, 9 और 11 अप्रैल 2020 को होनी थी। परीक्षा हर दिन दो स्लॉट में होगी। एग्जाम के जरिए उम्मीदवारों को देश के इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश मिलता है। ये परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। 

Tags:    

Similar News