CBSE Date Sheet: 1 से 15 जुलाई तक होंगी सीबीएसई 10वीं-12वीं की बची हुई परीक्षाएं, डेटशीट जारी

CBSE Date Sheet: 1 से 15 जुलाई तक होंगी सीबीएसई 10वीं-12वीं की बची हुई परीक्षाएं, डेटशीट जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-18 08:09 GMT
CBSE Date Sheet: 1 से 15 जुलाई तक होंगी सीबीएसई 10वीं-12वीं की बची हुई परीक्षाएं, डेटशीट जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  कोरोना संकट के कारण सीबीएसई बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं के लिए सोमवार को डेट शीट जारी कर दी गई है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा घोषित डेटशीट के अनुसार, CBSE की 12वीं की बची हुई परीक्षाएं 1 जुलाई से 11 जुलाई के बीच होंगी।

इसी के साथ ही नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में 1 जुलाई से 15 जुलाई तक सीबीएसई 10वीं की भी परीक्षा होगी। बता दें कि, सीबीएसई ने पहले ही बता दियाा था, देश में कहीं भी 10वीं की परीक्षा नहीं होगी। सिर्फ नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के छात्रों के लिए परीक्षा आयोजि‍त की जाएगी।

गौरतलब है कि, कोरोना की वजह से लागू लॉकडाउन के चलते सीबीएसई बोर्ड ने जारी परीक्षाओं को मार्च में रोक दिया था। इसके बाद सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने दूसरे लॉकडाउन के वक्त घोषणा की थी कि 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं नहीं आयोजित होंगी, लेकिन 12वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं में से 29 मुख्य विषयों की परीक्षाएं आयोजित होंगी।

 

 

Tags:    

Similar News