Nagpur News: अब चुनाव के बाद ही स्कूलों में लौटेगी रौनक , कल खुलेंगे, फिर दूसरे दिन छुट्टी, शनिवार को हाफ डे
- चुनाव में सबसे ज्यादा राजस्व विभाग तथा शिक्षकों की सेवा अधिगृहीत
- स्कूल जाकर भी शिक्षक के अभाव में पढ़ाई होने की संभावना कम
- दो दिन पहले चुनाव ड्यूटी मे तैनात कर्मचारी मतदान केंद्रों पर पहुंचेगे
Nagpur News दिवाली की छुट्टी खत्म होने के बाद स्कूल खुलने शुरू हो गए हैं। निजी संस्थानों के अधिकांश स्कूल सोमवार को खुल गए। जिला परिषद के स्कूल की बुधवार को छुट्टी खत्म हो रही है। गुरुवार 14 नवंबर को स्कूल खुलेंगे। स्कूल खुलने के बाद दूसरे दिन 15 नवंबर को गुरुनानक जयंती की छुट्टी आ रही है। शनिवार को स्कूल का हाफ डे रहेगा। 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव है। मतदान के दो दिन पहले चुनाव ड्यूटी मे तैनात कर्मचारी मतदान केंद्रों पर पहुंचेगे। इसलिए सोमवार, मंगलवार स्कूल खुले रहेंगे, लेकिन स्कूल में पढ़ने, पढ़ाने की संभावना कम रहने से विद्यार्थी संख्या नहीं के बराबर रहने का अनुमान है।
अधिकांश शिक्षकों की सेवा अधिग्रहित : चुनाव में सबसे ज्यादा राजस्व विभाग तथा शिक्षकों की सेवा अधिगृहीत की गई है। सोमवार, मंगलवार भले ही स्कूल खुले रहेंगे, लेकिन शिक्षक चुनाव ड्यूटी में तैनात रहने से स्कूल में उपस्थित नहीं रह पाएंगे। स्कूल जाकर भी शिक्षक के अभाव में पढ़ाई होने की संभावना कम है। ऊपर से जिला परिषद के अधिकांश स्कूलों में मतदान केंद्र स्थापन किए गए हैं। दो दिन पहले मतदान केंद्र कर्मचारी दल पहुंच जाएंगे। मतदान के एक दिन पहले मतदान केंद्रों की व्यवस्था करनी पड़ेगी। स्कूल में विद्यार्थी रहने पर मतदान केंद्रों की व्यवस्था करने में दिक्कत होगी। उसे देखते हुए चुनाव के बाद ही जिप स्कूलों में अध्ययन, अध्यापन की शुरुआत होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
अगले सप्ताह डेढ़ दिन का स्कूल : बुधवार 20 नवंबर को मतदान होगा। देर रात तक चुनाव कर्मचारियों के दल वापस लौटेंगे। चुनाव ड्यूटी निभाने वाले कर्मचारियों को दूसरे दिन छुट्टी रहेगी। शुक्रवार का पूरा दिन और शनिवार का आधा दिन कुल डेढ़ दिन का स्कूल रहेगा। जिप स्कूलों का लगभग पूरा सप्ताह चुनाव के नाम चला जाने पर 25 नवंबर से स्कूलों में पूर्ववत रौनक लौटेगी।
Created On :   13 Nov 2024 10:03 AM GMT