मप्र बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की 25 मई को हो सकती है घोषणा! स्टूडेंट्स ऐसे चेक कर सकेंगे अपना रिजल्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-20 14:00 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्म प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने पिछले सप्ताह 5वीं और 8वीं का रिजल्ट जारी किया था। जिसके बाद 10वीं और 12वीं के छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन विद्यार्थियों का यह इंतजार जल्द खत्म होने वाला है।दरअसल, बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। कहा जा रहा है कि रिजल्ट मई के अंत तक घोषित होगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मध्म प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 25 मई को घोषित किया जा सकता है। हालांकि, एमपी बोर्ड ने रिजल्ट की तारीख और समय की आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की है।

यहां चेक कर सकेंगे रिजल्ट
रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स mpbse.nic.in या mpreuslts.nic.in पर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। आपको बता दें कि, इस साल 10वीं के 9.66 लाख और 12वीं के 8.57 लाख छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी थी।

कैसे करें अपना रिजल्ट चेक

रिजल्ट देखने के लिए आपको एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जारी रिजल्ट लिंक में अपना रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करना होगा।

1. सबसे पहले एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाएं

mpbse.nic.in या mpreuslts.nic.in

2. होम पेज पर 10वीं रिजल्ट 2023 या 12वीं रिजल्ट पर लिंक पर क्लिक करें

3. लॉग इन पेज पर अपना रोल नंबर और जन्म तरीका दर्ज करें

4. स्क्रीन पर आपका एमपी बोर्ड 10वीं या 12वीं का रिजल्ट खुल जाएगा।

5. रिजल्ट को चेक करें और मार्कशीट को डाउनलोड करें।

Tags:    

Similar News