पीएम आवास के ऊपर दिखा ड्रोन, मचा हड़कंप, एक्शन में आई एसपीजी और पुलिस
- पीएम आवास पर उड़ा ड्रोन
- दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी ने इलाके में बढ़ाई सुरक्षा
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। सोमवार सुबह प्रधानमंत्री आवास के ऊपर ड्रोन उड़ने की सूचना से हड़कंप मच गया। इस पूरे मामले का पता जैसे ही एसपीजी को लगा तुरंत एक्शन मोड में आ गई। एसपीजी ने दिल्ली पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। जिसके बाद तमाम आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। यह घटना सुबह तकरीबन 5 बजे की बताई जा रही है। ड्रोन उड़ने की सूचना एसपीजी ने नई दिल्ली पुलिस को दी। जिसके बाद तमाम अफसर और भारी फोर्स ड्रोन की तलाश करने में लग गई।
जानकारी के मुताबिक, अभी तक कोई ड्रोन पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि इतना संवेदनशील इलाके में किसने ड्रोन उड़ाई और यह ड्रोन किसका है और ये कैसे पीएम आवास के ऊपर पहुंचा। आपको बता दें कि पीएम आवास और आस पास का इलाका नो फ्लाइंग जोन में आता है। यहां हर वक्त बेहद ही कड़ी सुरक्षा रहती है।
दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?
इस पूरे मामले पर दिल्ली पुलिस ने बयान जारी किया है। दिल्ली पुलिस ने कहा, "एनडीडी कंट्रोल रूम को पीएम आवास के पास एक अज्ञात उड़ने वाली वस्तु के बारे में सूचना मिली थी। आस-पास के इलाकों में काफी खोजबीन की गई लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली। हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष (एटीसी) से भी संपर्क किया गया, उन्हें भी पीएम आवास के पास ऐसी कोई उड़ने वाली वस्तु नहीं मिली।"
सुरक्षा व्यवस्था सख्त
प्रधानमंत्री आवास में एंट्री 9, लोक कल्याण मार्ग से मिलती है। पहले कार पार्किंग में लगाई जाती है, फिर उस व्यक्ति को रिसेप्शन पर भेजा जाता है। फिर उसकी तलाशी ली जाती है। जिसके बाद व्यक्ति को 7, 5, 3 और 1 लोक कल्याण मार्ग में एंट्री मिलती है। पीएम के आवास में एंट्री लेने की सुरक्षा जांच इतनी सख्त है कि अगर उनके परिवार से कोई मिलने आता है तो उन्हें भी इसी जांच प्रकिया से गुजरना पड़ता है। पीएम से मिलने वाले व्यक्तियों की पहले सचिव द्वारा लिस्ट तैयार की जाती है। पीएम से वहीं मिल सकते हैं जिनका नाम सूची में होता है। इसके अलावा पीएम से मिलने वाले शख्स के पास पहचान पत्र होना चाहिए।
12 एकड़ में है पीएम का आवास
प्रधानमंत्री का सरकारी आवास राजधानी दिल्ली के लुटियंस जोन के लोक कल्याण मार्ग पर स्थित है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रह रहे हैं। पीएम मोदी यहां साल 2014 से रह रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास का आधिकारिक नाम 'पंचवटी' है। इसे 5 बंगलों को मिलाकर बनाया गया है। राजीव गांधी 7 लोक कल्याण मार्ग में सबसे पहले रहने वाले प्रधानमंत्री थे। वह साल 1984 में यहां आए थे। यह आवास 12 एकड़ में फैला हुआ है। इसका निर्माण साल 1980 में किया गया था।