हर्षोल्लास से जगह-जगह फहराया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा
ककरहटी हर्षोल्लास से जगह-जगह फहराया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा
डिजिटल डेस्क, ककरहटी .। स्वतंत्रता दिवस की 75 वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया। जिसमें हर घर तिरंगा उत्सव मनाने हेतु हर घर तिरंगा लगाने की अपील पर सारे ककहरटी नगर में घरों मे तिरंगा लगाकर 76 वें स्वतंत्रता दिवस के उत्सव को ऐतिहासिक वना दिया। ककरहटी सहित सारे ग्रामीण क्षेत्र में उत्साह के साथ आन-वान-शान से तिरंगा फहराया गया एवं मिष्ठान वितरण किया गया। ककरहटी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर परिषद में नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी चौधरी ने, सहकारिता कार्यालय में समाज सेवी कैलाश त्रिपाठी ने एवं मुख्य कार्यक्रम जो कि सीएम राईज विद्यालय में मनाया गया जिसमें नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती वर्षा त्रिपाठी ने आंगनबाडी क्रमांक ०७ एवं ०८ में समाज सेवी कैलाश त्रिपाठी ने, स्टेट बैंक में शाखा प्रबंधक प्रमोद जैन ने, शासकीय कन्या हाई स्कूल में पार्षद वार्ड क्रमांक ०८ ज्योति शर्मा ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में देश भक्ति से ओतप्रोत रगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर उपस्थित सैकड़ों लोगों का मन मोह लिया। जिसके चलते श्रोताओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पुरूस्कृत किया गया। मुख्य कार्यक्रम नगर परिषद के द्बारा आयोजित किया गया और मिष्ठान का वितरण भी कराया गया। इस आयोजन में सीएमओ ओम मिश्रा एवं सीएम राईज विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती इंदिरा बुन्देला ने सराहनीय भूमिका निभाई।