इस विधि से करें देवों के देव महादेव की पूजा, जानें विधि और मुहूर्त
मासिक शिवरात्रि इस विधि से करें देवों के देव महादेव की पूजा, जानें विधि और मुहूर्त
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू पंचांग के अनुसार हर माहीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। 21 दिसंबर 2022 यानी कि आज साल की आखिरी मासिक शिपरात्रि मनाई जा रही है। मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से भगवान शंकर प्रसन्न होते हैं। शास्त्रों के अनुसार देवी लक्ष्मी, सरस्वती, इंद्राणी, गायत्री, सावित्री, पार्वती और रति ने शिवरात्रि का व्रत किया था और शिव कृपा से अनंत फल प्राप्त किए थे। इस दिन शिव लिंग पर पुष्प चढ़ाने तथा शिव के मंत्रों के जप का विशेष महत्व होता है।
हिंदू पंचांग के अनुसार, मासिक शिवरात्रि 21 दिसंबर रात 10 बजकर 16 मिनट पर शुरू हुई, जो कि 22 दिसंबर 2022 को 7 बजकर 13 मिनट पर समाप्त होगी। शुभ मुहूर्त 21 दिसंबर 2022 बुधवार रात 11 बजकर 58 मिनट से 12 बजकर 52 मिनट तक रहेगा।
महत्व
मासिक शिवरात्रि का व्रत बहुत प्रभावशाली होता है। माना जाता है कि इस दिन उपवास रखकर भगवान शिव की विधि विधान से पूजा की जाए तो सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इसके अलावा जीवन की समस्याओं से मुक्ति मिमने के अलावा मनोवांछित वर की प्राप्ति होती है और विवाह में आ रही रुकावटें दूर होती हैं। इस व्रत की महिमा से व्यक्ति दीर्घायु, ऐश्वर्य, आरोग्य, संतान एवं विद्या आदि प्राप्त कर अंत में शिवलोक जाता है।
व्रत और पूजा विधि
- शिव चतुर्दशी के दिन सूर्योदय से पूर्व उठें और स्नानादि से निवृत्त हों।
- इसके बाद सूर्य देव को जल दें और व्रत का संकल्प लें।
- घर के मंदिर को साफ करें और विधि विधान से पूजा करें।
- व्रत में महादेव शिव के साथ माता पार्वती, गणेश जी, कार्तिकेय जी एवं शिवगणों की पूजा की जाती है।
- शिव जी की पूजा में प्रथम भगवान शिव का अभिषेक करें।
- जल, दूध, दही, शुद्ध घी, शहद, शक्कर या चीनी, गंगाजल तथा गन्ने के रसे आदि से अभिषेक करें।
- अभिषेक करने के बाद बेलपत्र, समीपत्र, कुशा तथा दुर्बा आदि चढ़ाकर शिवजी को प्रसन्न करें।
- अंत में गांजा, भांग, धतूरा तथा श्री फल(नारियल) शिव जी को भोग के रुप में समर्पित करें।
इन मंत्रों का करें जाप
“ॐ नम: शिवाय” या” शिवाय नम:”