मासिक दुर्गाष्टमी: जानें इस दिन का महत्व और पूजन की विधि

मासिक दुर्गाष्टमी: जानें इस दिन का महत्व और पूजन की विधि

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-18 11:16 GMT
मासिक दुर्गाष्टमी: जानें इस दिन का महत्व और पूजन की विधि

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हर माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक दुर्गा अष्टमी के रूप में मनाया जाता है। वैशाख माह में यह तिथि 20 मई, गुरुवार को है। इसे दुर्गाष्टमी, मासिक दुर्गाष्टमी, मास दुर्गाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन माता के भक्त दुर्गा मां दुर्गा की विधि विधान से पूजा करते हैं। इस दिन कई लोग व्रत रखने के साथ भजन- कीर्तन भी करते हैं। मान्यता है कि, इस दिन दुर्गा मंत्रों का जाप करने से घर में सुख- समृद्धि आती है।

बता दें कि दुर्गा अष्टमी को महाष्टमी के रूप में जाना जाता है जो नौ दिनों के शारदीय नवरात्रि उत्सव के दौरान आश्विन के महीने में आती है। वहीं कई ज्योतिषाचार्यों के अनुसार हर माह पड़ने वाली मासिक दुर्गाष्टमी का महत्व बहुत ज्यादा होता है। आइए जानते हैं इस दिन का महत्व और पूजा की विधि...

मई 2021: इस माह में आएंगे ये महत्वपूर्ण व्रत और त्यौहार, देखें पूरी लिस्ट

ऐसे करें पूजा
- इस दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर दैनिक क्रिया से निवृत्त होकर स्नान करें।
- इसके बाद लाल रंग के कपड़े पहनें और तांबे के पात्र में लाल रंग का तिलक लगाकर सूर्य देवता को अर्ध्य दें।
- इसके बाद दुर्गाष्टमी के व्रत का संकल्प लें।
- अब घर की साफ-सफाई करके पूजा स्थान और घर में गंगाजल छिड़कें।
- इसके बाद लकड़ी के पाट पर लाल वस्त्र बिछाकर उस पर माँ दुर्गा की प्रतिमा या चित्र स्थापित कर लें।

इस साल नहीं होगी चार धाम यात्रा, जानें कारण

- माता को अक्षत, सिन्दूर और लाल पुष्प अर्पित करने के साथ ही 16 श्रृंगार का सामान भी चढ़ाएं।
- इसके बाद प्रसाद के रूप में आप फल और मिठाई चढ़ाएं।
- मंदिर में धूप और दीपक जलाएं और दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
- पूजा के आखिर में माता की आरती करें।

Tags:    

Similar News