जून 2023: जानिए इस माह में आने वाले व्रत और त्योहारों के बारे में, देखें पूरी लिस्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-02 11:55 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिन्दू पंचांग में प्रत्येक व्रत और त्यौहारों का अलग ही महत्व होता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार जून माह की शुरुआत गुरु प्रदोष व्रत के साथ हो चुकी है और वासुदेव द्वादशी के साथ इसका समापन होगा। साथ ही, योगिनी एकादशी, जगन्नाथ यात्रा और देवशयानी एकादशी जैसे प्रमुख पर्व भी महीने में अहम होंगे। इस महीने देवशयनी एकादशी से भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं, जिसके चलते शुभ व मांगलिक कार्यों पर प्रतिबंध लग जाएगा। फिर देवउठनी एकादशी से भगवान विष्णु योग निंद्रा से बाहर आएंगे जिसके बाद से शुभ व मांगलिक कार्यों वापस से प्रारंभ हो जाएंगे। नीचे दिए हुई सूची के जरिए जानते हैं जून माह में आने होने वाले व्रत और पर्वों के बारे में...

2023 जून माह के व्रत और त्यौहारों की लिस्ट

दिनांक 

1 जून

3 जून

4 जून

5 जून

7 जून

10 जून

14 जून

15 जून

16 जून

17 जून

18 जून

20 जून

22 जून

24 जून

26 जून

29 जून

30 जून

दिन 

गुरुवार 

शनिवार 

रविवार 

सोमवार 

बुधवार 

शनिवार 

बुधवार 

गुरुवार 

शुक्रवार 

शनिवार 

रविवार 

मंगलवार 

गुरुवार 

शनिवार 

सोमवार 

गुरुवार 

शुक्रवार 

व्रत और त्योहार

गुरु प्रदोष व्रत

ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत

ज्येष्ठ पूर्णिमा स्नान और दान

आषाढ़ माह का प्रारंभ

आषाढ़ संकष्टी चतुर्थी

मासिक कालाष्टमी व्रत

योगिनी एकादशी व्रत

गुरु प्रदोष व्रत, मिथुन संक्रांति

आषाढ़ मासिक शिवरात्री

दर्श अमावस्या

आषाढ़ अमावस्या

जगन्नाथ रथ यात्रा

आषाढ़ विनायक चतुर्थी

स्कंद पष्ठी व्रत

मासिक दुर्गाष्टमी

देवशयनी एकादशी, गौरी व्रत और चातुर्मास का प्रारंभ

वासुदेव द्वादशी

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Tags:    

Similar News