शातिर: राह चलते फोन की झपटमारी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार
आरोपियों की पहचान मोनू और बादल के रूप में हुई
डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा पुलिस ने इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने वाले लोगों से लूटपाट करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सीसीटीवी और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर जांच की। इसके बाद दोनों बदमाशों को भूड़ा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान मोनू और बादल के रूप में हुई है।
दोनों ही थाना फेज-2 के इलाहाबास निवासी हैं। इनके पास से 4 मोबाइल बरामद किए गए। 22 अक्टूबर को पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी कि 19 अक्टूबर को वो फेज-2 स्थित सुब्रोज कंपनी के पास से रात करीब 9.45 बजे ड्यूटी करने जा रहा था। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाश उसके पास आए मोबाइल झपटकर फरार हो गए।
पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने कंपनी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे और तलाश शुरू की। मुखबिर और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। इनसे बरामद किए गए मोबाइल भी अलग-अलग स्थानों से छीने गए थे। आरोपी चोरी के मोबाइल को सस्ते दामों पर बेच देते थे। इन पैसों से मौज-मस्ती करते थे।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|