क्राइम: महिला के साथ लूट की वारदात के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, लूटा गया मोबाइल तथा पर्स सहित 14 हजार रुपए बरामद

महिला के साथ लूट की वारदात के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, लूटा गया मोबाइल तथा पर्स सहित 14 हजार रुपए बरामद
  • वारदात में उपयोग किया गया ई-रिक्शा भी जप्त
  • लूटा गया मोबाइल तथा पर्स सहित 14 हजार रुपए बरामद
  • महिला के साथ लूट की वारदात के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना में धरमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला के साथ लूट की वारदात के मामले में थाना पुलिस द्वारा शीघ्रता के साथ कार्यवाही करते हुए घटना वारदात को लेकर दो आरोपियों अनिल कुशवाहा पिता मुन्नीलाल कुशवाहा निवासी मनीपुर थाना धरमपुर एवं अनिल सोंनकर पिता भुल्ली सोनकर निवासी तरहटी मोहल्ला कालिंजर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की कार्यवाही की गई है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से महिला से लूटा हुआ मोबाइल एवं पर्स 14 हजार रूपए नगदी को बरामद किया गया है साथ ही साथ आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा को जप्त किया गया है। घटना को लेकर फरियादिया वंदना पति बाबू सिंह लोध निवासी लहियापुरवा थाना धरमपुर द्वारा थाने में रिपोर्ट की गई थी कि दिनांक 29 जून 2024 की शाम को अजयगढ से वापिस अपने घर लहियापुरवा जा रही थी कालिंजर से घर जाने के लिए वह ई-रिक्शा में बैठ गई। जिसमें पहले से ही उसके सामने वाली सीट में एक लडका बैठा था। रिक्शा जैसे ही बघेलाबारी रोड पर पुलिया के पास पहुंचा तो ई-रिक्शा चालक ने सुनसान एवं अंधेरे में रिक्शा को रोककर कहा कि रिक्शा की बैटरी खत्म हो गई है।

रिक्शा चालक की बात मानकर वह अपने पति को फोन लगाने लगी तभी ई-रिक्शा में बैठा लडका रिक्शा से उतरकर आया और मेरा मोबाइल छीनने लगा विरोध करने पर उसने मारपीट करते हुए धक्का देकर जमीन में पटक दिया तो वह चिल्लाने लगी जिस पर उसने मुंह दबाकर जान से मारने की धमकी दी और मोबाइल और बैग छीनकर रिक्शा में बैठकर रिक्शा चालक के साथ कालिंजर तरफ भाग गया। महिला ने पुलिस को बताया कि बैग में 14 हजार रूपए एवं जरूरी कागजात थे। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाने में पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 394, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की सूचना थाना प्रभारी धरमपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना को दी गई जिस पर पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को त्वरित गिरफ्तार के निर्देश दिए गए जिस पर थाना प्रभारी रवि सिंह जादौन के नेतृत्व में धरमपुर थाना की पुलिस द्वारा तेजी से सक्रियता दिखाते हुए दोनो आरोपियो का पता लगाकर पुलिस टीम द्वारा उन्हें गिरफ्तार किया गया तथा घटना में लूटा गया मशरूका एवं घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा जप्त किया गया।

इनका रहा सराहनीय योगदान

संपूर्ण कायर्वाही थाना प्रभारी धरमपुर उपनिरीक्षक रवि सिंह जादौन, पुलिस सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल सिंह राजपूत चौकी भारी नरदहा सहायक उपनिरीक्षक कमल सिंह चंदेल, प्रधान आरक्षक अशोक प्रजापति, अशोक अहिरवार, अरूण सिंह आरक्षक जीतेन्द मिश्रा, अजय पटेल, कमल प्रजापति, राम निवास गुर्जर, अजय आर्व, अमित यादव, वरूण सिंह, रोहित शिवहरे, प्रभु दयाल महिला आरक्षक आकांक्षा, सविता तथा सायइबर सेल टीम का योगदान रहा।

Created On :   1 July 2024 5:27 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story