छेड़छाड़: सिक्योरिटी गार्ड ने मासूम से की छेड़छाड़, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
घटना के बाद बच्ची ने आपबीती अपने परिजनों को बताई
डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा की एक हाईराइज सोसाइटी में एक सुरक्षा कर्मी ने गार्ड रूम के अंदर बच्ची के साथ छेड़खानी की। ये घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। घटना के बाद बच्ची ने आपबीती अपने परिजनों को बताई। जिसके बाद परिजनों और लोगों ने गार्ड को पड़कर थाने में पुलिस को सौंप दिया। फिलहाल आरोपी गार्ड पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को भी देखा है और उसके मुताबिक जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर-78 स्थित सोसाइटी में सिक्योरिटी रूम के अंदर वहां के गार्ड ने आठ वर्षीय मासूम के साथ छेड़खानी कर धमकाकर भगा दिया। बच्ची जब वापस घर आई तो उसने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। नाराज परिजनों ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकलवाई तो उन्हें गार्ड की हरकत की जानकारी हुई।
डीसीपी महिला सुरक्षा प्रीति यादव ने बताया कि शनिवार शाम को छह बजे के करीब सोसाइटी में रहने वाली आठ वर्षीय बच्ची सिक्योरिटी रूम में गई थी। यहां उसने इंटरकॉम से किसी का नंबर मिलाया। नंबर नहीं लगने पर वह वहीं खड़ी हो गई। आरोप है कि यहीं पर प्रयागराज निवासी सिक्योरिटी गार्ड अनूप दीक्षित ने उसके साथ छेड़खानी की। गार्ड द्वारा बच्ची के साथ छेड़खानी की घटना जब सोसाइटी के ग्रुप पर वायरल हुई तो मामले ने तूल पकड़ लिया।
बच्ची के परिजन समेत अन्य लोग सेक्टर-113 थाने पहुंच गए और आरोपी सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे। घटना की जानकारी रविवार को पुलिस को हुई। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि घटना के बाद वह खुद आरोपी को थाने ले गए। पुलिस ने आरोपी गार्ड को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस घटनास्थल पर लगे कैमरे की डीवीआर ले आई ताकि सबूत जुटाए जा सकें।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|