गाजियाबाद के मॉल में स्पॉ की आड़ में जिस्मफरोशी, 99 हिरासत में

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-25 05:19 GMT
Prostitution under the guise of spa in Ghaziabad mall, police raided posing as customers, took 99 people into custody.
डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। गाजियाबाद के पैसेफिक मॉल में 8 स्पॉ सेंटरों पर बुधवार शाम पुलिस की छापेमारी की कार्रवाई हुई। इस दौरान 99 युवक-युवतियां हिरासत में लिए गए। पुलिस ने इनमें से 5 युवक और 2 युवतियों को गिरफ्तार किया है, ये सातों स्पॉ सेंटर के मैनेजर हैं। बाकी 58 युवतियों को छोड़ दिया गया है। वहीं, 34 कस्टमर युवकों को भी जमानत पर छोड़ा है। इन सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम का मुकदमा थाना लिंक रोड में दर्ज किया गया है।

8 स्पॉ सेंटरों से करीब एक लाख रुपए कैश, बड़ी संख्या में मोबाइल, रजिस्टर, डायरी, कपड़े और आपत्तिजनक सामग्री रिकवर हुई है। डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने अपनी स्पेशल टीम के मेंबरों को पहले कस्टमर बनाकर इन स्पॉ सेंटरों पर भेजा था, तब जाकर सच्चाई सामने आई।

पुलिस का दावा है कि स्पॉ सेंटरों पर मसाज और थेरेपी की आड़ में जिस्मफरोशी का खुला धंधा चल रहा था। कस्टमर को आकर्षक मसाज के नाम पर लुभाकर इस सेंटर तक लाया जाता था। फिर सेंटर के केबिन में पहुंचते ही लड़कियां सब कुछ ऑफर कर देती थीं। एक कस्टमर से 3 से 5 हजार रुपए तक वसूले जा रहे थे। जो लड़कियां यहां पर काम कर रही थीं, उन्हें प्रति कस्टमर की एवज में कमीशन मिलता था। घर से ये लड़कियां ब्यूटी पार्लर या कॉल सेंटर में जॉब करने की बात कहकर निकलती थीं।

पैसेफिक मॉल दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर गाजियबाद के कौशांबी एरिया में है। यहां पर 9 स्पॉ सेंटर संचालित हैं। पुलिस को इनके बारे में काफी दिनों से अनैतिक देह व्यापार कराने की सूचनाएं मिल रही थीं। अफसरों की टीम ने अपने मुखबिर भेजकर पहले ये सूचनाएं वेरीफाई कराईं। इसके बाद डीसीपी विवेक चंद्र यादव और एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स लेकर बुधवार शाम इन स्पॉ सेंटरों पर छापा मार दिया। डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि 8 स्पॉ सेंटरों पर सेक्स रैकेट चल रहा था। यहां से 60 लड़कियां और 39 लड़कों को हिरासत में लिया है। इसमें बड़ी संख्या में ऐसी लड़कियां हैं, जिनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था। ऐसी लड़कियों को इस केस में विक्टिम बनाकर उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। जो लड़कियां अपनी मर्जी से इसमें इन्वॉल्व हैं, उनके और स्पॉ सेंटर संचालकों के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार अधिनियम का केस दर्ज कर लिया गया है।

 (आईएएनएस)


अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News