10 साल के बच्चे की मां बन चुकी महिला कॉन्स्टेबल ने आईटीआई छात्र को प्यार के जाल में फंसाया, लिव इन में रही, शादी रचाई और ज्वैलरी लूटी,अब जेल
भारी पड़ा कॉन्स्टेबल का प्यार! 10 साल के बच्चे की मां बन चुकी महिला कॉन्स्टेबल ने आईटीआई छात्र को प्यार के जाल में फंसाया, लिव इन में रही, शादी रचाई और ज्वैलरी लूटी,अब जेल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जिसमें एक महिला कांस्टेबल ने आईटीआई छात्र को लिवइन का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया साथ ही साथ लाखों रुपये और ज्वेलरी भी लूट ली ।
दरअसल हरियाणा में रोहतक जिले के शिवाजी कॉलोनी थाने में पोस्टेड महिला कांस्टेबल ने आईटीआई छात्र को अपने प्यार के जाल में फंसाकर पहले उससे शादी कर ली। फिर शादी के बाद युवक से लाखों की संपत्ति लूट ली। महिला कॉन्स्टेबल ने पीड़ित छात्र को ये भी नहीं बताया था कि वह पहले से ही शादीशुदा है और उसका एक 10 साल का बच्चा भी है। अब महिला कांस्टेबल के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने थाने में महिला के खिलाफ केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।
कैसी हुई थी छात्र की कांस्टेबल दया रानी से पहली मुलाकात
जानकारी के अनुसार रोहतक के सुनारिया कस्बे में रहने वाले युवक कि मां ने किसी अन्य मामले की सिटी थाने में शिकायत दर्ज करवायी थी। जिसकी सुनवाई के लिए वह अक्टूबर 2021 में अपने बेटे के साथ शिवाजी नगर स्थित पुलिस थाने में गई थी। उसी दौरान कांस्टेबल दया रानी ने छात्र का नंबर ले लिया और उसे अपने प्यार के झांसे में फंसाना शुरु कर दिया।
मां बेटे ने लगाए महिला कांस्टेबल पर कई आरोप
महिला कांस्टेबल पर युवक की मां ने आरोप लगाए गए हैं कि वह युवक को धमकी भरे मैसेज भेजा करती थी। मार्च के महिने में महिला कॉन्सटेबल ने उसके बेटे का सिटी थाना क्षेत्र से अपहरण भी करवा लिया था और युवक की बाइक को भी कब्जे में ले लिया था।
सारे सबूत होने के बाद भी थाने में शिकायत करने पर पुलिस द्वारा महिला कांस्टेबल के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया था। चौकी इंचार्ज को जब छात्र ने शिकायत दी तो उसने पीड़ित पर समझौते के लिए दबाव बनाया इस कारण उसे समझौता करना पड़ा।
इतना ही नहीं आरोपी महिला ने युवक से गांव की संपत्ति बिकवाकर लाखों की संपत्ति व गहने लूट लिए। युवक ने यह भी बताया कि महिला कांस्टेबल ने उससे शादी करने के लिए उसके आधार कार्ड पर उम्र बढ़ा दी थी। इस मामले को लेकर डीएसपी डॉ रविंदर का कहना कि महिला कांस्टेबल को निलंबित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और आरोपी महिला कांस्टेबल को एक दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है।