महाराष्ट्र के वर्धा में दर्दनाक सड़क दुर्घटना, विधायक के बेटे समेत 7 मेडिकल छात्रों की मौत
भीषण हादसा महाराष्ट्र के वर्धा में दर्दनाक सड़क दुर्घटना, विधायक के बेटे समेत 7 मेडिकल छात्रों की मौत
डिजिटल डेस्क, वर्धा। महाराष्ट्र के वर्धा में हुए एक दर्दनाक हादसे में विधायक के बेटे समेत 7 मेडिकल छात्रों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा सोमवार देर रात हुआ। कार में सवार सभी 7 छात्र सवांगी मेघे मेडिकल कॉलेज में पढ़ते थे। हादसा तब हुआ जब ये सभी छात्र देवली से वर्धा जा रहे थे। जब उनकी कार सेल्सुरा शिवार से गुजर रही थी, तभी गाड़ी के सामने एक जंगली जानवर आ गया। इसे बचाने की कोशिश में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पुल को तोड़ते हुए खाई में गिर गई।
वहीं, बताया जा रहा है कि छात्रों की कार की रफ्तार काफी तेज थी। ऐसे में ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और कार गांव के पास नदी के पुल से अचानक नीचे गिर गई। हालांकि, पुलिस को हादसे की सही वजह का पता नहीं चला है और फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई हैं।
सामूहिक दुष्कर्म मामले में सपा, बसपा नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
मृतकों में शामिल विधायक का बेटा
लिया जानकारी के मुताबिक, यह हादसा रात करीब 11.30 बजे हुआ। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और इसमें शामिल सभी छात्रों की मौत हो गई। इस हादसे में मारे गए सभी छात्र 25 से 35 साल के बीच के बताए जा रहे हैं।
मरने वालों में तिरोडा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक विजय रहांगडाले का बेटा अविष्कार भी शामिल है। इसके अलावा इस हादसे में शुभम जायसवाल, नीरज चौहान, प्रत्युष सिंह, विवेक नंदन, नितीश सिंह और पवन शक्ति की मौत हो गई।
निराश लिव-इन पार्टनर ने किया महिला के भाई का अपहरण
पीएम ने की मुआवजे की घोषणा
हादसे की खबर के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सेलसुरा के पास दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार मुआवजा देने की घोषणा की है।