भारत सरकार को लगभग 30 करोड़ रुपए राजस्व हानि पहुंचाने वाले दो गिरफ्तार

फर्जी कॉल एक्सचेंज का भंडाफोड़ भारत सरकार को लगभग 30 करोड़ रुपए राजस्व हानि पहुंचाने वाले दो गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-06 10:00 GMT
भारत सरकार को लगभग 30 करोड़ रुपए राजस्व हानि पहुंचाने वाले दो गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा के सेक्टर 63 में फर्जी कॉल सेंटर का हुआ भंडाफोड़, भारत सरकार को करीब 30 करोड़ राजस्व की हानि पहुंचाने वाले दो गिरफ्तार किए गए हैं। उनके कब्जे से लगभग 30 लाख रुपए का सामान बरामद हुआ है। थाना सैक्टर 63 नोएडा पुलिस ने 5 सितंबर को सी 59 सेक्टर 63 नोएडा से महिला अभियुक्त 1. स्वीटी शर्मा 2. पंकज साफी को गिरफ्तार किया है।

जिनके कब्जे से 8 कीबोर्ड, 14 माउस, 5 हैड फोन, 05 लैपटाप चार्जर, 5 राउटर चार्जर, 6 कम्प्यूटर डेक्सटॉप लीड, 02 कन्कैटिव वायर, 7 एलसीडी मानीटर, 06 राउटर इन्टरनेट, 03 इन्टरनेट कनेक्षन बाक्स, 03 सीपीयू, 01 सर्वर सीपीयू, 05 सर्वर, 08 लेपटॉप विभिन्न मार्का, 01 मोहर व 03 मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनी (कीमत लगभग 30 लाख रुपए) के बरामद किए गए हैं।

स्वीटी शर्मा और पंकज साफी ने पूछताछ में बताया की फर्जी एक्सचेंज खोलकर विदेशों से आने वाली काल को राउटर के द्वारा लोकल काल में बदलकर जियो कम्पनी के नेटवर्क के द्वारा लोगों से वार्ता करायी जाती थी। इस कृत्य से भारत सरकार को भारी राजस्व की हानी हुई तथा देश की सुरक्षा पर भी खतरा बढ़ा।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News