सड़क पर बाइकर्स को मिली धमकी, फिर टक्कर मारकर फरार हुई एसयूवी, देखें वायरल वीडियो
दिल्ली हिट एंड रन केस सड़क पर बाइकर्स को मिली धमकी, फिर टक्कर मारकर फरार हुई एसयूवी, देखें वायरल वीडियो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में अर्जन गढ़ मेट्रो स्टेशन के पास एक स्कार्पियो गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हैरानी वाली बात यह कि, यह कोई मामूली टक्कर नहीं थी, बल्कि बाइकर समूह के साथ तीखी नोकझोंक होने के बाद कार सवार ने ऐसा किया। इस टक्कर में एसयूवी बाइक सवार को घसीटते हुए डिवाइडर से टकराती है।
बताया जा रहा है कि, रविवार को बाइक सवारों से तीखी नोकझोंक के बाद दिल्ली में यह घटना हुई। जिसका वीडियो वायरल होने पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस मामले का संज्ञान ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है। आइए जानते हैं पूरा मामला...
#WATCH | A man hit a biker with his four-wheeler following a heated verbal exchange with the biker group, near Arjan Garh metro station in Delhi. (05.06)
— ANI (@ANI) June 6, 2022
Police say they've taken cognisance of the matter investigation is on.
(Note: Abusive language)
(Source: Biker's friend) pic.twitter.com/ZHXdGil95z
ये है पूरा मामला
हादसे का शिकार होने वाले श्रेयांश की उम्र करीब 20 साल है और ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष का छात्र है। वह अपने माता-पिता और बहन के साथ पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में रहता है। श्रेयांश के अनुसार, रविवार सुबह वह अपने 8 से 10 साथी बाइकर्स के साथ दिल्ली से गुरुग्राम गए थे। वहीं जब वह वापस लौट रहे थे तब अर्जुनगढ़ मेट्रो स्टेशन के पास से एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया और फिर बाइकर्स के बीच आकर रेस की।
बाइकर ने ANI को बताया कि, बाइकर ने ANI को कहा,"मैं अपने 8-10 दोस्तों के साथ गुरुग्राम से दिल्ली लौट रहा था जब वह हमारे पास आया और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने लगा। उसने मेरे दोस्त को धमकाया और गाली दी। मेरे दोस्त धीमा हो गए लेकिन मैं आगे बढ़ गया। तब स्कॉर्पियो सवार पीछे से आया और मेरी बाइक से आगे निकलते हुए मुझे टक्कर मारकर फरार हो गया।