मेरठ: होर्डिंग लगाने के दौरान हाइटेंशन तार की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत
इलाज के दौरान दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया
डिजिटल डेस्क, मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में होर्डिंग लगा रहे दो युवक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए, जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गए। सभी घायलों को कैलाशी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान ललित (22) और राहुल (24) के रूप में हुई। हादसा गुरुवार शाम 7:30 बजे उस वक्त हुआ, जब ललित और राहुल ड्रीम सिटी कॉलोनी के सामने हाइवे पर लोहे के पाइप से बने होर्डिंग्स लगा रहे थे।
बताया जाता है कि इस दौरान युवकों ने जैसे ही होर्डिंग को ऊपर की ओर बढ़ाया, लोहे के पाइप से बना होर्डिंग ऊपर से गुजर रहे 11 हजार केवीए बिजली के तार से सट गया। करंट लगने से दोनों युवक अचेत होकर सड़क पर गिर गए और घायल हो गए।
इस घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घायलों को इलाज के लिए कैलाशी अस्पताल भेजा गया, जहां दोनों युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर शहर पुलिस अधीक्षक पीयूष सिंह अस्पताल में पहुंचे।
शहर पुलिस अधीक्षक पीयूष सिंह ने बताया कि होर्डिंग लगाने के दौरान दो युवकों को हाईटेंशन लाइन से करंट लगा। दोनों को फौरन कैलाशी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। पंचनामा कर शवों काे पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखा गया है।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|