मध्यप्रदेश: मेडिकल नशे के सिंडिकेट का पर्दाफाश, गिरफ्त में आया मास्टरमाइंड, दो साल के अंदर विंध्य क्षेत्र में खपा दिया 5.35 करोड़ का नशीला सिरप

  • मेडिकल नशे के खिलाफ चल रही कार्रवाई
  • सिंहपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता
  • सतना समेत विंध्य क्षेत्र में सिंडिकेट बनाकर चला रहा था नशे का कारोबार

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-05 18:23 GMT

डिजिटल डेस्क, सतना। मेडिकल नशे के खिलाफ चल रही कार्रवाई में सिंहपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। छोटी-छोटी मछलियों को पकडऩे के बाद अंतत: बड़ा खिलाड़ी हाथ लगा है, जो लंबे समय से सतना समेत विंध्य क्षेत्र में सिंडिकेट बनाकर नशे का कारोबार चला रहा था। बीते दो सालों में ही आरोपी ने 5 करोड़ 35 लाख का लेनदेन होल सेलर से लेकर सप्लायरों के बीच किया है। 

ऐसे मिला सुराग

इस खेल का खुलासा करते हुए सिंहपुर थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल ने बताया कि 12 जुलाई 2024 को खनगढ़ मोड़ पर घेराबंदी कर पिकअप वाहन में लोड 12 लाख 25 हजार का 60 पेटी नशीला सिरप जब्त कर आरोपी दिवाकर कुमार पुत्र शिवनाथ पटेल 24 वर्ष, निवासी रीवा, को गिरफ्तार किया था।

जिसने पूछताछ में 25-25 पेटी माल रैगांव निवासी अमित गुप्ता और आशीष गौतम एवं 10 पेटी माल बादल सिंह पटेल, निवासी जमुना थाना रामपुर बाघेलान, के पास पहुंचाने का खुलासा किया था। कार्रवाई के दौरान अमित और आशीष भाग गए थे, वहीं बादल भी पकड़ में नहीं आया था। 

Tags:    

Similar News