बढ़ा साइबर क्राइम ग्राफ, किसी को पार्ट टाइम नौकरी तो किसी से शादी के नाम पर ठगे पैसे, 4 मामलों में 65 लाख की ठगी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-26 12:35 GMT
Cyber crime graph increased, some got part time job and some cheated money in the name of marriage
डिजिटल डेस्क, नोएडा। शहर में साइबर क्राइम लगातार बढ़ रहा है आए दिन साइबर अपराधी मासूम लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं और लाखों रुपए ठग लेते। साइबर क्राइम थाना लगातार ऐसे मामलों की जांच कर रहा है और कोशिश कर रहा है कि पीड़ित लोगों को जल्द न्याय मिल सके और साइबर अपराधी जेल की सलाखों के पीछे जा सके लेकिन मामले लगातार बढ़ रहे हैं और उनके करने का तरीका भी अलग-अलग है। पहले मामले के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 36 से साइबर क्राइम थाने में एक व्यक्ति ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ पार्ट टाइम जॉब के नाम पर उसे 18 लाख 46 हजार 324 रुपए की ठगी करने का मामला दर्ज कराया है। इस मामले में फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

दूसरे मामले के मुताबिक थाना सेक्टर 113 इलाके के सेक्टर 122 में रहने वाले एक युवक ने अज्ञात साइबर ठगों पर पार्ट टाइम जॉब के नाम पर नौकरी देने के नाम पर ठगी का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित का आरोप है कि उसे 20 मार्च को एक मैसेज आया था मैसेज में पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया गया था और एक वेबसाइट से जोड़ा गया था उसे यूट्यूब पर लाइक करने का टास्क दिया गया था और जाल में फंसा कर पैसे कमाने का झांसा देकर उसके खाते से 3 लाख रुपए निकाल लिए गए। पुलिस ने इस मामले में जांच साइबर सेल को ट्रांसफर कर दी है।

तीसरे मामले में थाना 39 इलाके में रहने वाली एक महिला ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ 1 लाख की ठगी का मामला दर्ज कराया है। ज्योति ढींगरा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 22 मई को उन्होंने सूर्य से कुछ सामान मंगवाया था और ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किया था। उसके बाद अज्ञात साइबर ठगों ने उनके अकाउंट को हैक कर उनके खाते से 1 लाख निकाल लिए हैं। इस मामले में भी थाना पुलिस ने जांच साइबर सेल को ट्रांसफर कर दी है। चौथे मामले में एक व्यक्ति ने थाना बिसरख में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी साली से शादी करने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने अपने साथियों के संग मिलकर धोखाधड़ी कर उसके साथ साली से 41 लाख 23 हजार रुपए ठग लिए।

गौर सिटी में रहने वाले सुमित श्रीवास्तव ने कोर्ट के आदेश पर थाना बिसरख में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि साली का प्रोफाइल एक वैवाहिक साइट पर अपलोड किया था। आरोप है कि प्रवीण सिन्हा नाम के व्यक्ति ने उनकी साली से संपर्क किया और कहा कि वह शादी करना चाहता है। उन्होंने बताया कि प्रवीण के साथी हिमानी आनंद के साथ मिलकर उसको और उसकी साली को अपने झांसे में ले लिया और बीमारियों और विभिन्न कारणों का हवाला देकर दोनों से करीब 41 लाख 23000 रुपए ठग लिए। बाद में उन्हें पता चला कि प्रवीण पहले ही शादी कर चुका है। उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रवीण सिन्हा ने कई लड़कियों को अपने जाल में फंसा कर ठगी की है। इस मामले में भी पुलिस जांच कर रही है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News