हरदा में पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग, 4 जिंदा जले

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-01 07:00 GMT
Road accident.
डिजिटल डेस्क, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में बुधवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार से दौड़ रही एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और उसमें आग लग गई। इस हादसे में पति-पत्नी सहित चार लोग जिंदा जल गए। इस हादसे पर राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल ने दुख व्यक्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम वरकला चारखेड़ा के निवासी अखिलेश कुशवाहा, राकेश कुशवाहा और उनकी पत्नी शिवानी के अलावा आदर्श बुधवार की सुबह अपने गांव लौट रहे थे तभी उनकी कार टिमरनी थाना क्षेत्र के नौसर गांव के पास अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई।

पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लग गई और धू-धू कर जलने लगी। आग इतनी विकराल हो चुकी थी कि कार में सवार चारों लोग बाहर नहीं निकल पाए। बताया गया है कि राकेश की ससुराल भैरूदा क्षेत्र में थी और वहीं से यह सभी लोग वापस अपने गांव लौट रहे थे। इस हादसे का शिकार बने चार लोगों में तीन लोग एक ही परिवार के हैं।

इस हादसे पर राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि टिमरनी क्षेत्र में सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मृत्यु हुई है। इस दुखद घटना से मन काफी व्यथित है। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि मृत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और शोक संतृप्त परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News