सट्टेबाजी: लखनऊ और पंजाब की टीम में लगवा रहे थे दांव ,आईपीएल क्रिकेट में सट्टा खिलाने वाले दो धराए
- कोतवाली पुलिस ने आईपीएल के सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार
- टीआई सतीश तिवारी ने दी जानकारी
- पुलिस ने शुरु की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, सिवनी। आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने शनिवार की रात पकड़ा है। उनके पास से पांच हजार नगद, एक मोबाइल और हिसाब किताब लिखा एक पर्चा मिला। आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली टीआई सतीश तिवारी ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि भैरोगंज के सोमवारी चौक के पास दो लोग आईपीएल क्रिकेट में सट्टा खिलाने का काम कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई कर दो लोगों को पकड़ा। वे दोनों लखनऊ और पंजाब टीम के बीच चल रहे क्रिकेट मैच में सट्टा खिला रहे थे।
लालच के चक्कर में फंसा
पुलिस ने अंबिका चौक निवासी सागर पिता राकेश सेन (25) और कटंगी नाका निवासी अनिरूध्द सोनी को पकड़ा। मुख्य आरोपी अनिरूद्ध था जो कि क्रिकेट के सट्टे में लालच के चक्कर में फंस गया। वह खुद ही सट्टा खिलवा रहा था। उसने अपने सहयोगी के तौर पर सागर को रखा था। इस कार्रवाई में कोतवाली टीआई सतीश तिवारी, एसआई देवेन्द्र उइके, प्रधान आरक्षक रेवाराम रघुवंशी, आरक्षक नितेश राजपूत,अमित रघुवंशी,प्रतीक बघेल,महेंद्र पटेल शामिल रहे।