भारत बनाम साउथ अफ्रीका: इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैच में उतर सकती है टीम इंडिया, रिंकू सिंह और संजू सैमसन को लेकर कप्तान राहुल ने दिया बड़ा बयान
- कल खेला जाएगा सीरीज का पहला मैच
- बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होता है पिच
- इस नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं संजू सैमसन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज कल (रविवार) से शुरु होने वाली है। सीरीज का पहला मैच कल जोहान्सबर्ग के दी वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैदान काफी ऐतिहासिक है क्योंकि इसी मैदान पर साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए 434 रनों को सफलतापूर्वक चेज किया था। यहां का पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा माना जाता है। ऐसे में कल के मैच में यहां रनों का अंबार लगने की उम्मीद जताई जा रही है।
स्पिनर्स को मिल सकती है मदद
वैसे तो यह मैदान बल्लेबाजी के लिए मददगार साबित होता है, लेकिन हाल ही में खत्म हुई भारत-साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज का आखिरी मैच भी यहीं खेला गया था। जिसमें पहली पारी में तो जमकर रन बरसे थे लेकिन दूसरी पारी में स्पिनर्स को खूब मदद मिली थी। भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने इस मैच में 5 अफ्रीकी बल्लेबाजों को आउट कर पवेलियन रवाना किया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यहां स्पिनर दोबारा कमाल दिखा सकते हैं।
रिंकू सिंह और संजू सैमसन को लेकर बोले कप्तान
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की भूमिका पर केएल राहुल ने कहा, 'संजू मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे। उन्होंने अभी तक जितने भी वनडे मैच खेले हैं उनमें इसी ऑर्डर में बल्लेबाजी की है। वह नंबर-5 या नंबर-6 पर बल्लेबाजी करेंगे। वहीं विकेटकीपिंग के सवाल पर उन्होंने कहा, फिलहाल, विकेटकीपिंग मैं ही करूंगा।
रिंकू के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए राहुल ने कहा, 'रिंकू ने साबित किया है कि वह एक कितने अच्छे खिलाड़ी हैं। आईपीएल में उन्हें खेलता देख हम सब जान गए थे कि वह कितने काबिल बल्लेबाज हैं। सबसे अच्छी बात यह रही कि वह टी20 सीरीज में कितने अच्छे टेंपरामेंट के साथ खेले। दबाव वाली परिस्थितियों में भी वह बेहद शांत और सतर्क दिखाई दिए। घरेलू क्रिकेट में वह सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. तो मैं कहूंगा कि हां उन्हें उनका मौका मिलेगा।'
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत - ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार