वनडे वर्ल्ड कप 2023: धर्मशाला के मैदान पर होगी साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स की टक्कर, जानिए दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और पॉसिबल प्लेइंग-11
- जीत की हैट्रिक लगाकर टेबल टॉपर बनना चाहेगी साउथ अफ्रीका
- हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी नीदरलैंड्स की टीम
डिजिटल डेस्क, धर्मशाला। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 15वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों का यह मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा। टूर्नामेंट में दोनों टीमों का प्रदर्शन एक-दूसरे से बिल्कुल विपरीत रहा है क्योंकि साउथ अफ्रीकी टीम ने अपने दोनों मुकाबलों जीत हासिल की। तो नीदरलैंड्स को अपने दोनों मुकाबलों में हार का झेलनी पड़ी है।
दोनों टीमों का प्रदर्शन एक-दूसरे से विपरीत
साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स दोनों ही टीमों के लिए क्रिकेट के इस महाकुंभ की शुरुआत जमीन और आसमान की तरह रही है। जहां साउथ अफ्रीकी टीम ने अपने शुरुआती दो मुकाबलों में पहले श्रीलंका और फिर ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत दर्ज की। वहीं क्वालिफायर्स की फाइनलिस्ट टीम नीदरलैंड्स को अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान और दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड से लगातार दो मुकाबलों में बड़ी हार झेलनी पड़ी। इसलिए साउथ अफ्रीकी टीम इस मुकाबले में जीत हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। तो नीदरलैंड्स की टीम अपनी पहली जीत हासिल कर हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी।
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 7 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान छह मुकाबलों में साउथ अफ्रीकी टीम ने जीत हासिल की है। जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। वहीं अगर वनडे वर्ल्ड कप कि बात करें तो क्रिकेट के महाकुंभ में दोनों टीमें कुल तीन बार एक-दूसरे के खिलाफ खेली हैं। जहां साउथ अफ्रीकी टीम ने एकतरफा बढ़त बनाते हुए तीनों ही मुकाबलों में जीत हासिल की है।
पिच रिपोर्ट और वेदर रिपोर्ट
दोनों टीमों का यह मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। धर्मशाला की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहद शानदार मानी जाती है। हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है पिच गेंदबाजों के लिए मददगार होती जाती है। लेकिन बावजूद इसके यहां एक हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलता है। इसके अलावा अगर धर्मशाला के मौसम की बात करें तो आज पूरे दिन धूप खिली रहेगी, लेकिन दोपहर में बादल छा सकते हैं।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डे लीडे, तेजा निदमनुरु, सायब्रांड एंगलब्रेक्ट, रूलोफ वान डर मेर्व, रायन क्लाइन, आर्यन दत्त और पॉल वान मीकरन।
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रासी वान डर दुसें, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यान्सिन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी और लुंगी एनगिडी।