South Africa vs Sri Lanka Live Updates: डिकॉक, वान डर दुसें और मार्करम के बाद गेंदबाजों ने दिखाया दम, साउथ अफ्रीकी टीम ने श्रीलंका को थमाई 102 रनों की बड़ी हार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-07 08:19 GMT
Live Updates - Page 2
2023-10-07 12:51 GMT

साउथ अफ्रीका ने बनाया सबसे बड़ा वर्ल्ड कप टोटल

अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम ने क्विटन डिकॉक (100 रन), रासी वान डर दुसें (108 रन) और एडन मार्करम (106 रन) तीनों बल्लेबाजों की शतकीय पारियों के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 428 रनों का विशालकाय टोटल हासिल किया। साउथ अफ्रीका टीम का यह टोटल वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा टोटल है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जिन्होंने साल 2015 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 417 रनों का टोटल बनाया था।

Full View

2023-10-07 12:23 GMT

मार्करम ने जड़ा सबसे तेज शतक

क्विंटन डिकॉक और रासी वान डर दुसें की शतकीय पारियों के बाद एडन मार्करम ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 49 गेंदों में वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ दिया। इसके साथ ही मार्करम ने साल 2011 में केविन ओ ब्रायन की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ लगाए गए 50 गेंदों में शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। लेकिन 54 गेंदों में 106 रन के स्कोर पर मार्करम पवेलियन लौट गए।

2023-10-07 12:09 GMT

हेनरिक क्लासेन लौटे पवेलियन

अपने पिछले ओवर में महंगे साबित होने वाले तेज गेंदबाज कसुन रजिथा ने हेनरिक क्लासेन को स्लोअर गेंद पर फंसाया और कप्तान शनाका के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। क्लासेन ने महज 20 गेंदों में 32 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से तीन छक्के और एक चौका निकला।

2023-10-07 11:58 GMT

एडन मार्करम का तूफानी अर्धशतक

क्विंटन डिकॉक के पवेलियन लौटने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे एडन मार्करम ने रनों के मोमेंटम को जारी रखते हुए शुरुआत से ही तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और महज 34 गेंदों में तूफानी अर्धशतक ठोक दिया। 

2023-10-07 11:55 GMT

साउथ अफ्रीका का स्कोर तीन सौ के पार

डिकॉक और वान डर दुसें के शतकीय पारियों से मिलने वाले मोमेंटम को एडन मार्करम और हेनरिक क्लासेन की जोड़ी ने बरकरार रखते हुए तेजी से रन बनाए और 41वें ओवर में ही टीम के स्कोर को तीन सौ रनों के पार पहुंचाया। अब अंतिम नौ ओवरों में दोनों बल्लेबाज इस स्कोर को 400 के पार पहुंचाना चाहेंगे।

2023-10-07 11:37 GMT

रासी वान डर दुसें लौटे पवेलियन

धमाकेदार अंदाज में अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप शतक लगाने के बाद तेजी से रन बनाने की कोशिश में रासी वान डर दुसें दुनिथ वेल्लालागे की गेंद पर समराव्रिक्रमा को बाउंड्री लाइन पर कैच थमा बैठे। वान डर दुसें 110 गेंदों में 108 रन बनाकर आउट हुए। 

2023-10-07 11:23 GMT

वान डर दुसें का पहला वर्ल्ड कप शतक

क्विंटन डिकॉक के बाद रासी वान डर दुसें ने भी महज 103 गेंदों में अपना पहला वर्ल्ड कप शतक जड़ दिया। वान डर दुसें का यह शतक वनडे वर्ल्ड कप का 200वां शतक है।

2023-10-07 11:20 GMT

मार्करम ने लगाए तीन गेंदों में तीन चौके

क्विंटन डिकॉक के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे एडन मार्करम ने धमाकेदार अंदाज में अपनी पारी शुरू करते हुए दिलशान मदुशंका को तीन गेंदों में लगातार तीन चौके लगा दिए। 

2023-10-07 11:05 GMT

शतक के बाद पवेलियन लौटे डिकॉक

अपना आखिरी वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे क्विंटन डिकॉक ने क्रिकेट के इस महाकुंभ के पहले ही मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए महज 83 गेंदों में अपनी पहली वर्ल्ड कप सेंचुरी ठोक दी। लेकिन शतक के बाद पहली ही गेंद पर बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में डिकॉक पथिराना की गेंद पर डिसिल्वा को कैच थमा बैठे।

2023-10-07 10:22 GMT

डिकॉक ने भी जड़ा अर्धशतक

अनुभवी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने इस बड़े टूर्नामेंट के पहले ही मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 61 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया।

Tags:    

Similar News