South Africa vs Sri Lanka Live Updates: डिकॉक, वान डर दुसें और मार्करम के बाद गेंदबाजों ने दिखाया दम, साउथ अफ्रीकी टीम ने श्रीलंका को थमाई 102 रनों की बड़ी हार

वनडे वर्ल्ड कप में सातवीं बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहीं हैं दोनों टीमें

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-07 08:19 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का चौथा मुकाबला आज साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला गया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंकाई टीम को 102 रनों से मात दी। साउथ अफ्रीका की इस एकतरफा जीत में क्विटन डिकॉक (100 रन), रासी वान डर दुसें (108 रन) और एडन मार्करम (106 रन) तीनो बल्लेबाजों ने शतकीय पारियां खेलकर अहम भूमिका निभाई।

Full View
Live Updates
2023-10-07 17:44 GMT

कप्तान दासुन शनाका के आउट होने के बाद कसुन रजिथा ने कुछ अच्छे शॉर्ट्स खेले, लेकिन कोएट्जी ने उन्हें पवेलियन भेजकर श्रीलंका को 9वां झटका दिया। जबकि रबाडा ने मथीषा पथिराना को आउट कर श्रीलंका की पारी समेट दी। विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 5 ओवर शेष रहते 326 रनों पर ढेर हो गई। श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस (76 रन), चरिथ असलंका (79 रन) और कप्तान दासुन शनाका (68 रन) ने अच्छी पारियां खेली। लेकिन कोएट्जी (तीन विकेट) रबाडा, एनगिडी और यान्सिन (दो-दो विकेट) ने श्रीलंका को कभी भी मुकाबले में करीब नहीं आने दिया। 

2023-10-07 16:16 GMT

विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रहे और ढाई सौ से पहले सात विकेट गवां दिए। जिसके बाद कप्तान शनाका ने हल्ला बोलते हुए कोएट्जी के एक ही ओवर में एक छक्का और चार चौके लगाकर महज 49 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया।

2023-10-07 16:00 GMT

पहले घनंजय और फिर कप्तान शनाका के साथ शानदार साझेदारी कर श्रीलंका को मुकाबले में बनाए रखने वाले चरिथ असलंका 65 गेंदों में 79 रनों की शानदार पारी खेल लुंगी एनगिडी का शिकार बने। जबकि अगले ही ओवर में जेराल्ड कोएत्जी ने दुनिथ वेल्लालागे को भी शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।

2023-10-07 15:20 GMT

कुसल मेंडिस के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे चरिथ असलंका ने दबाव में शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 46 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है और श्रीलंका को मुकाबले में बनाए रखा है।

2023-10-07 14:59 GMT

पारी के 21वें ओवर में धनंजय डी सिल्वा धीमी पारी खेलकर केशव महाराज की फिरकी का शिकार बने। धनंजय ने 14 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए।

2023-10-07 14:21 GMT

पारी के दूसरे ही ओवर में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कुसल मेंडिस ने शुरुआत से ही धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन 42 गेंदों में 76 रन के निजी स्कोर पर कगिसो रबाडा ने उनकी पारी समाप्त कर श्रीलंका की एक बड़ी उम्मीद खत्म कर दी। जबकि अगले ही ओवर में जेराल्ड कोएत्जी ने अपनी दूसरी ही गेंद पर सदीरा समराविक्रमा को मार्को यान्सिन के हाथों कैच कराकर श्रीलंका को चौथा झटका दिया।

2023-10-07 14:08 GMT

विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने शुरुआत से ही धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पहले पावरप्ले में 94 रन बना दिए। हालांकि, इस बीच टीम ने अपनो दोनों ओपनर्स पथुम और कुसल परेरा का विकेट गवां दिया।

2023-10-07 14:00 GMT

पथुम निसांका को आउट करने के बाद यान्सिन ने शुरुआत से ही लय में नहीं दिखाई दे रहे अनुभवी बल्लेबाज कुसल परेरा को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। परेरा 15 गेंदों में 7 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड हुए।

2023-10-07 13:43 GMT

पारी के पांचवें ओवर में कुसल मेंडिस ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए लुंगी एनगिडी को तीन गगनचुंबी छक्के लगाए। इसके अगले ओवर में भी कुसल ने दो छक्के और एक चौके की मदद से महज 25 गेंदों में तूफानी अर्धशतक पूरा किया।

2023-10-07 13:28 GMT

विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही क्योंकि पारी के दूसरे ही ओवर में मार्को यान्सिन ने युवा ओपनिंग बल्लेबाज पथुम निसांका को शून्य के स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
 

Tags:    

Similar News