South Africa vs Pakistan Live Updates: रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से जीती साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म
सेट होकर पवेलियन लौटे रिजवान
एक के बाद एक दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे इनफॉर्म मोहम्मद रिजवान ने कप्तान बाबर के साथ मिलकर पाकिस्तान की पारी संभालने की कोशिश की। लेकिन अपना पहला ओवर लेकर आए तेज गेंदबाज जेराल्ड कोएट्जी ने एक तेज बाउंसर पर रिजवान को विकेट के पीछे क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। रिजवान 27 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 16 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 86 रन है।
पहले पावरप्ले में बराबरी की टक्कर
इस बड़े मुकाबले में पहले पावरप्ले के अंदर दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिली। जहां साउथ अफ्रीकी टीम ने विपक्षी टीम के दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेजा। वहीं पाकिस्तान की टीम ने पावरप्ले का फायदा उठाते हुए 58 रन बनाए। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 58 रन है।
इमाम उल हक भी लौटे पवेलियन
अब्दुल्लाह शफीक लौटे पवेलियन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस बड़े मुकाबले में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि पारी के पांचवें ओवर में ही टीम के इनफॉर्म ओपनर अब्दुल्लाह शफीक 17 गेंदों में 9 रन बनाकर मार्को यान्सिन की गेंद पर बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में पवेलियन लौट गए। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 28 रन है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर दुसें, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यान्सिन, जेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, लुंगी एनगिडी।
पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ।