South Africa vs Pakistan Live Updates: रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से जीती साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म

  • जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी साउथ अफ्रीकी टीम
  • हार के चौके से बचना चाहेगी पाकिस्तान की टीम

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-27 08:07 GMT

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 26वां मुकाबला आज साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला गया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम ने पाकिस्तान को एक विकेट से मात देकर जीत की हैट्रिक लगाई। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीकी टीम ने 10 अंकों और बेहतर नेट रन-रेट की बदौलत मेजबान भारत को पीछे छोड़कर प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर कब्जा जमाया। जबकि टूर्नामेेंट लगातार चौथी हार के साथ पाकिस्तानी टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई। साउथ अफ्रीका की इस धमाकेदार जीत में गेंद के साथ तबरेज शम्सी (4 विकेट) और बल्ले के साथ एडन मार्करम (91 रन) ने अहम भूमिका निभाई।

Live Updates
2023-10-27 17:09 GMT

एक समय आसानी से जीत की ओर बढ़ रही साउथ अफ्रीकी टीम जीत के करीब पहुंचकर लड़खड़ा गई। लेकिन केशव महाराज और तबरेज शम्सी की आखिरी जोड़ी ने 11 रनों की नाबाद साझेदारी करके साउथ अफ्रीका को एक विकेट से रोमांचक जीत दिलाई। महाराज ने 21 गेंदों में 7 रन और शम्सी ने 6 गेंदों में 4 रनों की नाबाद पारियां खेली।

2023-10-27 16:56 GMT

एक के बाद एक पहले एडन मार्करम और फिर जेराल्ड कोएट्जी दोनों सेट बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद केशव महाराज और लुंगी एनगिडी की जोड़ी धीरे-धीरे साउथ अफ्रीका को जीत के करीब लेकर गई। लेकिन हारिस रउफ ने अपनी ही गेंदबाजी पर फॉलो-थ्रू में लुंगी एनगिडी का एक शानदार कैच पकड़कर साउथ अफ्रीका को नौवां झटका दिया। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 46 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 263 रन है। 

2023-10-27 16:25 GMT

एक छोर को लंबे समय से संभाले रखे एडन मार्करम शतक और जीत से पहले उसामा मीर को बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में कप्तान बाबर आजम के हाथों कैच थमा बैठे। जबकि अगले ओवर में शाहीन अफरीदी ने अगले ही ओवर में जेराल्ड कोएट्जी को पवेलियन भेजकर साउथ अफ्रीका को आठवां झटका दिया। मार्करम 91 रन और कोएट्जी 10 रन बनाकर आउट हुए। 

2023-10-27 16:03 GMT

डेविड मिलर के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे इनफॉर्म मार्को यान्सिन ने आक्रमक रवैया बरकरार रखते हुए महज 14 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली। लेकिन एक छक्का और एक चौका खाने के बाद हारिस रउफ ने वापसी करते हुए उन्हें कप्तान बाबर आजम के हाथों कैच आउट कराया। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 37 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 235 रन है।

2023-10-27 15:43 GMT

कुछ ही ओवरों के अंतराल में दो अहम बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद मैदान पर उतरे डेविड मिलर ने एडन मार्करम के साथ मिलकर आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पारी के 33वें ओवर में टीम के टोटल को दो सौ के पार पहुंचाया। लेकिन अगले ही ओवर में शाहीन अफरीदी ने विकेट के पीछे मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। मिलर 33 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 34 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 208 रन है।

2023-10-27 15:10 GMT

एक के बाद एक वान डर दुसें और हेनरिक क्लासेन के पवेलियन लौटने के बाद मैदान पर उतरे डेविड मिलर ने एडन मार्करम के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए महज 43 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को रिमांड पर लेते हुए आक्रमक शॉर्ट खेले। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 29 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 188 रन है।

2023-10-27 14:50 GMT

एक छोर से एक के बाद एक वान डर दुसें और हेनरिक क्लासेन पवेलियन लौटे। लेकिन एडन मार्करम ने दूसरे छोर को संभाले रखा और महज 50 गेंदों में अर्धशतक लगाकर पारी के 25वें ओवर में टीम के टोटल को डेढ़ सौ के पार पहुंचाया। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 25 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 154 रन है।

2023-10-27 14:39 GMT

ओपनिंग बल्लेबजों के पवेलियन लौटने के बाद एडन मार्करम के साथ मिलकर साउथ अफ्रीका की पारी संभालने वाले रासी वान डर दुसें को वर्ल्ड कप इतिहास के पहले कन्कशन सब्स्टिट्यूड खिलाड़ी उसामा मीर ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। जबकि मोहम्मद वसीम जूनियर ने इनफॉर्म हेनरिक क्लासेन को सस्ते में पवेलियन भेजकर साउथ अफ्रीका को दोहरा झटका दिया। रासी 21 रन और क्लासेन 12 रन बनाकर आउट हुए। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 22 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 136 रन है।

2023-10-27 13:59 GMT

पावरप्ले खत्म होने के बाद भी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखते हुए केवल 14वें ओवर में टीम के स्कोर को सौ के पार पहुंचा दिया। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 14 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 102 रन है।

2023-10-27 13:41 GMT

क्विंटन डिकॉक के पवेलियन लौटने के बाद पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए कप्तान बवुमा ने कुछ अच्छे शॉर्ट लगाकर साउथ अफ्रीकी टीम को पचास रनों के पार पहुंचाया। लेकिन पावरप्ले के आखिरी ओवर में मोहम्मद वसीम जूनियर की गेंद पर बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में बवुमा 27 गेंदों में 28 रन बनाकर साउद शकील के हाथों कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। पहले पावरप्ले के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 67 रन है।

Tags:    

Similar News