South Africa vs Netherlands Live Updates: नीदरलैंड्स ने किया बड़ा उलटफेर, साउथ अफ्रीका को दी 38 रनों से मात, वर्ल्ड कप में हासिल की अपनी पहली जीत
वान डर मर्व अच्छी पारी खेल लौटे पवेलियन
नौवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अनुभवी खिलाड़ी रूलोफ वान डर मर्व ने एक तूफानी पारी खेलते हुए महज 19 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली और कप्तान एडवर्ड्स के साथ मिलकर एक शानदार अर्धशतकीय साझेदारी कर नीदरलैंड्स को दो सौ रनों के पार पहुंचाया। लेकिन लुंगी एनगिडी ने उन्हें एक स्लोअर बॉल पर फंसाते हुए डिकॉक के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा।
कप्तान एडवर्ड्स ने लगाया शानदार अर्धशतक
टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के फेल होने के बाद कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने अपनी टीम की पारी संभालते हुए महज 53 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से इस वर्ल्ड कप में अपना पहला अर्दशतक ठोक दिया। इसके साथ ही कप्तान एडवर्ड्स और वान डर मर्व की जोड़ी ने आठवें विकेट के लिए महज 30 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर नीदरलैंड्स के स्कोर को दो सौ के पार पहुंचाया।
नीदरलैंड्स को लगा सातवां झटका
तेजा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे लोगान वैन बीक शुरुआत से ही अच्छी लय में नहीं दिखाई दे रहे थे। अंत में 27 गेंदों में 10 रन के निजी स्कोर पर वैन बीक को केशव महाराज ने क्विंटन डिकॉक के हाथों स्टंप कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
तेजा निदामानुरु भी लौटे पवेलियन
कप्तान स्कॉट एड्वर्ड्स के साथ मिलकर नीदरलैंड्स की पारी संभालने की कोशिश कर रहे तेजा निदामानुरु को मार्को यान्सिन ने अपने कमबैक स्पेल में 20 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा। नीदरलैंड्स का स्कोर 30 ओवर बाद छह विकेट के नुकसान पर 123 रन है।
सौ के पार पहुंची नीदरलैंड
खराब शुरुआत के बावजूद नीदरलैंड्स की टीम ने 24 वें ओवर में सौ का आंकड़ा पार किया। हालांकि, इस दौरान टीम ने अपने टॉप पांच बल्लेबाजों को सस्ते में गवां दिया।
नीडरलैंड्स की आधी टीम लौटी पवेलियन
सौ रन से पहले ही नीदरलैंड्स की आधी टीम पवेलियन लौट गईसाइब्रांड एंगेलब्रेक्ट बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में पांचवें विकेट के रूप में 19 के निजी स्कोर पर आउट हुए। इससे पहले ओ'डाउड (18 रन), कॉलिन एकरमैन (13 रन) और बास डी लीडे (2 रन) पवेलियन लौट चुके हैं।
विक्रमजीत सिंह सस्ते में लौटे पवेलियन
नीदरलैंड्स की सधी हुई शुरुआत
बारिश की वजह से देरी से शुरू हुए इस मुकाबले में नीदरलैंड्स की टीम को मैक्स ओ'डाउड और विक्रमजीत सिंह की जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत दिलाते हुए शुरुआती पांच ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 21 रन बनाए।
43-43 ओवर्स का होगा मुकाबला
करीब दो घंटे का समय बर्बाद होने की वजह से इस मुकाबले को 43-43 ओवर्स का कर दिया गया है। अब से कुछ ही देर में मुकाबला शुरू होगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
नीदरलैंड्स: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर और कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर दुसें, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यान्सिन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, गेराल्ड कोएट्जी।