South Africa vs Netherlands Live Updates: नीदरलैंड्स ने किया बड़ा उलटफेर, साउथ अफ्रीका को दी 38 रनों से मात, वर्ल्ड कप में हासिल की अपनी पहली जीत
वनडे वर्ल्ड कप में चौथी बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहीं हैं दोनों टीमें
डिजिटल डेस्क, धर्मशाला। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 15वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया यह मुकाबला बारिश की वजह से 43-43 ओवरों का हुआ। जहां नीदरलैंड्स की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका को 38 रनों से करारी शिकस्त देकर वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत हासिल की। नीदरलैंड्स की इस धमाकेदार जीत में कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (नाबाद 78 रन) और अनुभवी ऑलराउंडर वान डर मर्व (29 रन और 2 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई।
पारी के आखिरी ओवर में लोगान वैन बीक ने केशव महाराज को आउट कर नीदरलैंड्स को एक ऐतिहासिक जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही नीदरलैंड्स की टीम ने वनडे फॉर्मेट में पहली बार किसी टेस्ट प्लेइंग नेशन को मात दी। जबकि दूसरी ओर साउथ अफ्रीकी टीम को पहली बार किसी नॉन-टेस्ट प्लेइंग नेशन से वनडे क्रिकेट में हार का सामना करना पड़ा।
डेविड मिलर के साथ मिलकर तेजी से रन बना रहे जेराल्ड कोएट्जी मिलर के आउट होने के तुरंत बाद पवेलियन लौट गए। कोएट्जी को बास डी लीडे ने एक शॉर्ट बॉल पर कप्तान एडवर्ड्स के हाथों कैच कराकर 22 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। जबकि अपने अगले ओवर में कगिसो रबाडा को पवेलियन भेजकर साउथ अफ्रीका को नौवां झटका दिया।
मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने उतरे डेविड मिलर ने एक छोर को संभालते हुए साउथ अफ्रीकी टीम को मुकाबले में बनाए रखा। लेकिन लोगान वान बीक की गेंद पर एक खराब शॉर्ट खेलकर डेविड मिलर 43 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका की जीत की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई।
डेविड मिलर का एक अहम कैच छूटने के बाद अगले ही ओवर में पॉल वैन मीकरन ने मार्को यान्सिन को बोल्ड कर साउथ अफ्रीकी टीम को छठवां झटका दिया। मार्को यान्सिन 25 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए।
पारी के 24वें ओवर में रूलोफ वान डर मर्व की गेंद पर बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में डेविड मिलर गेंद को हवा में मार बैठे। लेकिन बाउंड्री लाइन पर खड़े बास डी लीडे इस मुश्किल कैच को नहीं पकड़ सके और गेंद चौके के लिए चली गई।
एक के बाद एक टॉप चार बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद डेविड मिलर के साथ मिलकर साउथ अफ्रीका की पारी संभालने वाले हेनरिक क्लासेन 28 गेंदों में 28 रन बनाकर लोगान वैन बीक की गेंद पर बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में बाउंड्री लाइन पर खड़े विक्रमजीत सिंह के हाथों में कैच थमाकर पवेलियन लौट गए।
शुरुआती दस ओवरों में इनफॉर्म क्विंटन डिकॉक और कप्तान टेम्बा बवूमा को पवेलियन भेजने के बाद पारी के 11वें ओवर में तेज गेंदबाज पॉल वैन मीकरन ने साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका देते हुए एडन मार्करम को पवेलियन भेजा। जबकि अगले ओवर में वान डर मर्व ने रासी वान डर दुसें को आउट कर साउथ अफ्रीका को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया।
पहले पावरप्ले में क्विंटन डिकॉक का महत्वपूर्ण विकेट गवां चुकी साउथ अफ्रीकी टीम को पारी के 10वें ओवर में वान डर मर्व ने अपनी पहली ही गेंद पर एक और बड़ा झटका देते हुए कप्तान टेम्बा बवुमा को पवेलियन का रास्ता दिखाया। कप्तान बवुमा 31 गेंदों में16 रनों की धीमी पारी के बाद बोल्ड होकर पवेलियन लौटे।
टूर्नामेंट के शुरुआती दोनों मुकाबलों में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दो शतक लगाने वाले क्विंटन डिकॉक नीदरलैंड्स के खिलाफ इस मुकाबले में बड़ी छाप छोड़ने में सफल नहीं हुई। डिकॉक को 20 रन के निजी स्कोर पर कॉलिन एकरमैन ने कप्तान एडवर्ड्स के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।