Pakistan vs Afghanistan Live Updates: अफगानिस्तान ने किया एक और बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड के बाद पाकिस्तान को थमाई करारी शिकस्त
वनडे वर्ल्ड कप में दूसरी बार एक-दूसरे के आमने-सामने हैं दोनों टीमें
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। भारत के मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 22वां मुकाबला आज पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। चेन्नई ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने एक और बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को आठ विकटों से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ अफगानिस्तान की टीम ने किसी भी वनडे मैच में पाकिस्तान को पहली बार शिकस्त थमाई। अफगानिस्तान की इस जीत में इब्राहीम जादरान (87 रन) और नूर अहमद (3 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (74 रन) सहित सभी बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन बेकार गया और टीम को टूर्नामेंट में अपनी लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी।
डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर कर इस वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत हासिल करने वाले अफगानिस्तान की टीम ने एक और उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को आठ विकेटों से मात दी। इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम ने पहली बार वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की। अफगानिस्तान की टीम ने इब्राहीम जानदार (87 रन), रहमत शाह (नाबाद 77 रन), रहमानुल्लाह गुरबाज (65 रन) और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (नाबाद 48 रन) ने अहम भूमिका निभाई।
इब्राहीम जादरान के आउट होने के बाद रहमत शाह और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए शानदार अर्धशतकीय साझेदारी करके अफगानिस्तान को जीत के और करीब लेकर गए। पारी के 45वें ओवर में अफगानिस्तान की टीम ने ढाई सौ का आंकड़ा पार किया।
रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहीम जादरान से मिली धमाकेदार शुरुआत को आगे बढ़ाते हुए तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रहमत शाह ने महज 58 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। इस समय अफगानिस्तान का स्कोर 41 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 225 रन है।
रहमानुल्लाह गुरबाज के आउट होने के बावजूद इब्राहीम जादरान ने एक छोर से तेजी से रन बनाते हुए पारी के 25वें ओवर में डेढ़ सौ का आंकड़ा पार किया। इस समय अफगानिस्तान का स्कोर 25 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 152 रन है।
इस अहम मुकाबले में चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को रहमानुल्लाह गुरबाज ने एक बार फिर से धमाकेदार शुरुआत दिलाते हुए महज 53 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली। और इब्राहीम जादरान के साथ 130 रनों की बड़ी ओपनिंग साझेदारी निभाई। लेकिन अपने कमबैक स्पेल में शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाते हुए गुरबाज को उसामा मीर के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय अफगानिस्तान का स्कोर 22 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 135 रन है।
इस पूरे टूर्नामेंट में अफगानिस्तान को शानदार शुरुआत दिलाने वाली इब्राहीम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज की जोड़ी ने इस अहम मुकाबले में भी धमाकेदार शुरुआत दिलाते हुए महज 94 गेंदों में शतकीय साझेदारी पूरी की। इस दौरान इब्राहीम जादरान ने महज 54 गेंदों में अपना पहला वर्ल्ड कप अर्धशतक ठोक दिया। जबकि रहमानुल्लाह गुरबाज ने भी तूफानी पारी खेलते हुए महज 38 गेंदों में टूर्नामेंट में अपना दूसरी फिफ्टी पूरी की। इस समय अफगानिस्तान का स्कोर 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के 105 रन है।
रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहीम जादरान की ओपनिंग जोड़ी ने अफगानिस्तान को धमाकेदार शुरुआत दिलाते हुए पहले पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 60 रन बना लिए। इस समय अपगानिस्तान का स्कोर 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 60 रन है।
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को इब्राहीम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाते हुए शुुरुआती पांच ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 28 रन जोड़ लिए। इस दौरान इब्राहीम और गुरबजा के बल्ले से चार शानदार चौके देखने को मिले।