New Zealand vs Bangladesh Live Updates: कप्तान केन विलियमसन और डेरिल मिचेल ने खेली धमाकेदार पारियां, बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर न्यूजीलैंड ने हासिल की लगातार तीसरी जीत

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-13 08:02 GMT
Live Updates - Page 2
2023-10-13 11:48 GMT

बांग्लादेश का स्कोर दो सौ के पार

कप्तान शाकिब और मुश्फिकुर रहीम की शानदार साझेदारी टुटने के बाद बांग्लादेश की पारी एक बार फिर से लड़खड़ा गई। लेकिन महमूदुल्लाह और तस्कीन अहमद की जोड़ी ने कुछ अच्छे शॉर्ट्स खेलकर पारी के 42वें ओवर में टीम के स्कोर को दो सौ के पार पहुंचाया।

2023-10-13 11:28 GMT

ट्रेंट बोल्ट ने लिया अपना 200वां विकेट

मैट हेनरी द्वारा मुश्फिकुर रहीम को आउट करने के बाद अगले ओवर में अपना दूसरा स्पेल लेकर आए ट्रेंट बोल्ट ने तौहीद हृदय को स्लोअर बॉल पर सेंटनर के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। इसके साथ ही बोल्ट ने वनडे करियर में अपने 200 विकेट पूरे किए। 

2023-10-13 11:21 GMT

मुशफिकुर रहीम लौटे पवेलियन

मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने उतरे अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने एक शानदार पारी खेलकर बांग्लादेश की पारी संभाली। लेकिन अर्धशतक के बाद मुशफिकुर रहीम को मैट हेनरी ने अपने कमबैक स्पेल में स्लोअर बॉल पर बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। रहीम ने 75 गेंदों में 66 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

2023-10-13 11:02 GMT

कप्तान शाकिब अल हसन लौटे पवेलियन

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मुशफिकुर रहीम के साथ मिलकर टीम की पारी संभाली। लेकिन चेन्नई की गर्मी शाकिब चोटिल हो गए और दौड़कर रन लेने के बजाए बाउंड्रीज में डील करने लगे। जिसकी वजह से कुछ अच्छे शॉर्ट्स के बाद शाकिब फर्ग्युसन की गेंद पर विकेटकीपर टॉम लेथम के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। शाकिब ने 51 गेंदों में 40 रनों की शानदार पारी खेली।

2023-10-13 10:37 GMT

मुशफिकुर रहीम का शानदार अर्धशतक

मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने उतरे मुशफिकुर रहीम ने अनुभव का प्रदर्शन करते हुए दबाव में धमाकेदार पारी खेलते हुए महज 51 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। 

2023-10-13 10:12 GMT

बांग्लादेश का स्कोर सौ के पार

महज 56 रनों पर अपने टॉप चार बल्लेबाजों को गवां चुकी बांग्लादेश को कप्तान शाकिब अल हसन और अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम की जोड़ी ने संभाली और पारी के 21वें ओवर में टीम के स्कोर को सौ के पार पहुंचाया। जबकि अगले ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई।

2023-10-13 09:36 GMT

नजमुल हुसैन शान्तो भी लौटे पवेलियन

अपना पहला ओवर लेकर आए ग्लेन फिलिप्स ने अपनी पहली ही गेंद पर बांग्लादेश को चौथा झटका देते हुए इनफॉर्म नजमुल हुसैन शान्तो को डेवोन कॉनवे के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। शान्तो 8 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए।

2023-10-13 09:23 GMT

बांग्लादेश को लगा तीसरा झटका

पहले पावरप्ले में ही अपने दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों को गवांने वाली बांग्लादेश की टीम ने 11वें ओवर में पचास का आंकड़ा पार किया। लेकिन अगले ही ओवर लॉकी फर्ग्यूसन मेहदी हसन मिराज को बाउंसर पर फंसाते हुए मैट हेनरी के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। मिराज 46 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए।

2023-10-13 09:18 GMT

तंजीद हसन भी लौटे पवेलियन

अपना पहला ओवर लेकर आए लॉकी फर्ग्यूसन ने अपनी धारदार पेस से युवा बल्लेबाज तंजीद हसन को परेशान करते हुए डेवोन कॉनवे के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। तंजीद हसन 17 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी के पहले  पावरप्ले में बांग्लादेश की टीम ने दो विकेट गंवाकर महज 46 रन बनाए।

2023-10-13 08:40 GMT

बांग्लादेश को लगा पहला झटका

इस मुकाबले की पहली ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने बांग्लादेश को पहला झटका देते हुए इनफॉर्म लिटन दास को मैट हेनरी के हाथों कैच कराकर गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा। जबकि ओवर की पांचवीं गेंद पर विकेटकीपर टॉम लेथम ने तंजीद हसन का एक मुश्किल कैच छोड़ दिया।

Full View

Tags:    

Similar News