New Zealand vs Bangladesh Live Updates: कप्तान केन विलियमसन और डेरिल मिचेल ने खेली धमाकेदार पारियां, बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर न्यूजीलैंड ने हासिल की लगातार तीसरी जीत
बांग्लादेश का स्कोर दो सौ के पार
कप्तान शाकिब और मुश्फिकुर रहीम की शानदार साझेदारी टुटने के बाद बांग्लादेश की पारी एक बार फिर से लड़खड़ा गई। लेकिन महमूदुल्लाह और तस्कीन अहमद की जोड़ी ने कुछ अच्छे शॉर्ट्स खेलकर पारी के 42वें ओवर में टीम के स्कोर को दो सौ के पार पहुंचाया।
ट्रेंट बोल्ट ने लिया अपना 200वां विकेट
मुशफिकुर रहीम लौटे पवेलियन
मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने उतरे अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने एक शानदार पारी खेलकर बांग्लादेश की पारी संभाली। लेकिन अर्धशतक के बाद मुशफिकुर रहीम को मैट हेनरी ने अपने कमबैक स्पेल में स्लोअर बॉल पर बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। रहीम ने 75 गेंदों में 66 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
कप्तान शाकिब अल हसन लौटे पवेलियन
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मुशफिकुर रहीम के साथ मिलकर टीम की पारी संभाली। लेकिन चेन्नई की गर्मी शाकिब चोटिल हो गए और दौड़कर रन लेने के बजाए बाउंड्रीज में डील करने लगे। जिसकी वजह से कुछ अच्छे शॉर्ट्स के बाद शाकिब फर्ग्युसन की गेंद पर विकेटकीपर टॉम लेथम के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। शाकिब ने 51 गेंदों में 40 रनों की शानदार पारी खेली।
मुशफिकुर रहीम का शानदार अर्धशतक
मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने उतरे मुशफिकुर रहीम ने अनुभव का प्रदर्शन करते हुए दबाव में धमाकेदार पारी खेलते हुए महज 51 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया।
बांग्लादेश का स्कोर सौ के पार
महज 56 रनों पर अपने टॉप चार बल्लेबाजों को गवां चुकी बांग्लादेश को कप्तान शाकिब अल हसन और अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम की जोड़ी ने संभाली और पारी के 21वें ओवर में टीम के स्कोर को सौ के पार पहुंचाया। जबकि अगले ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई।
नजमुल हुसैन शान्तो भी लौटे पवेलियन
अपना पहला ओवर लेकर आए ग्लेन फिलिप्स ने अपनी पहली ही गेंद पर बांग्लादेश को चौथा झटका देते हुए इनफॉर्म नजमुल हुसैन शान्तो को डेवोन कॉनवे के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। शान्तो 8 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए।
बांग्लादेश को लगा तीसरा झटका
पहले पावरप्ले में ही अपने दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों को गवांने वाली बांग्लादेश की टीम ने 11वें ओवर में पचास का आंकड़ा पार किया। लेकिन अगले ही ओवर लॉकी फर्ग्यूसन मेहदी हसन मिराज को बाउंसर पर फंसाते हुए मैट हेनरी के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। मिराज 46 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए।
तंजीद हसन भी लौटे पवेलियन
बांग्लादेश को लगा पहला झटका
इस मुकाबले की पहली ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने बांग्लादेश को पहला झटका देते हुए इनफॉर्म लिटन दास को मैट हेनरी के हाथों कैच कराकर गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा। जबकि ओवर की पांचवीं गेंद पर विकेटकीपर टॉम लेथम ने तंजीद हसन का एक मुश्किल कैच छोड़ दिया।