India vs Netherlands Live Updates: बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने दिखाया दम, नीदरलैंड्स को हराकर भारत ने जीता लगातार नौवां मुकाबला

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-12 08:18 GMT
Live Updates - Page 2
2023-11-12 10:36 GMT

अर्धशतक के बाद पवेलियन लौटे विराट कोहली

अपने होम ग्राउंड पर खेल रहे विराट कोहली ने अपनी धमाकेदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए महज 53 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। लेकिन शतकों के अर्धशतक से पहले अनुभवी स्पिनर वान डर मर्व ने विराट कोहली को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। विराट 56 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुए। इस समय भारत का स्कोर 29 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 200 रन है।

2023-11-12 10:22 GMT

विराट-अय्यर ने निभाई अर्धशतकीय साझेदारी

कप्तान रोहित शर्मा के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर से विराट कोहली के साथ मिलकर भारतीय टीम की पारी संभाली और महज 47 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 26 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 184 रन है।

2023-11-12 10:07 GMT

भारतीय टीम का स्कोर डेढ़ सौ रनों के पार

शुभमन गिल और रोहित शर्मा के आउट होने के बाद भारतीय टीम की पारी थोड़ी धीमी हो गई थी। लेकिन पारी के 22वें ओवर में विराट कोहली ने अपने हाथ खोलते हुए लोगान वैन बीक को एक के बाद एक पहले छक्का और फिर चौका लगाकर टीम के स्कोर को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 22 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 158 रन है।

2023-11-12 09:51 GMT

अर्धशतक के बाद पवेलियन लौटे कप्तान रोहित

पूरे वर्ल्ड कप की तरह इस मुकाबले में भी कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को तूफानी शुरुआत दिलाते हुए महज 53 गेंदों  में 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। लेकिन एक बार फिर से कप्तान रोहित अपने अर्धशतक को शतक में तब्दील नहीं कर पाए और बास डी लीडे की गेंद पर एक बड़ी शॉर्ट खेलने की कोशिश में कैच आउट हो गए। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 18 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 130 रन है।

2023-11-12 09:32 GMT

कप्तान रोहित शर्मा ने लगाया तूफानी अर्धशतक

पूरे टूर्नामेंट में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 44 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 1 छक्का निकला। इस समय भारत का स्कोर 14 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 109 रन है।

2023-11-12 09:24 GMT

अर्धशतक के तुरंत बाद पवेलियन लौटे शुभमन

पहली ही गेंद से आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल ने महज 30 गेंदों में टूर्नामेंट का तीसरा अर्धशतक ठोककर कप्तान रोहित शर्मा के साथ शतकीय साझेदारी निभाई। लेकिन अर्धशतक के तुरंत बाद शुभमन पॉल वैन मीकरन की शॉर्ट बॉल पर पुल खेलने की कोशिश में बाउंड्री लाइन पर कैच आउट हो गए। तेजा निदामानुरु ने एक कमाल का कैच पकड़कर शुभमन की शानदार पारी को खत्म किया। शुभमन 32 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुए। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 12 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 100 रन है।

2023-11-12 09:13 GMT

पावरप्ले में रोहित-शुभमन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

इस पूरे टूर्नामेंट की तरह इस आखिरी लीग मुकाबले में भी रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने भारतीय टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाते हुए 91 रन बनाए। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 91 रन है।

2023-11-12 09:09 GMT

रोहित शर्मा ने बनाया छक्कों का रिकॉर्ड

इस पूरे साल और टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ दिनों पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। अब नीदरलैंड्स के खिलाफ इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने एक साल में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। रोहित ने एबी डि विलियर्स के 58 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एकरमैन की गेंद पर इस साल 59वां छक्का लगाया।

2023-11-12 09:00 GMT

रोहित-शुभमन ने निभाई अर्धशतकीय साझेदारी

इस आखिरी लीग मुकाबले में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 36 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर भारतीय टीम के स्कोर को पचास रनों के पार पहुंचाया। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 7 ओवर में बिना किसी नुकसान के 64 रन है।

2023-11-12 08:52 GMT

भारतीय टीम ने की धमाकेदार शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दिलाते हुए शुरुआती पांच ओवरों में 37 रन बटोर लिए। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से 5 चौके और 1 छक्का निकला। इस समय भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 37 रन है। 

Full View

Tags:    

Similar News