Australia vs Pakistan Live Updates: बड़े लक्ष्य के दबाव में बिखरी पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया ने 62 रन से मात देकर वर्ल्ड कप में दर्ज की दूसरी जीत
पहला पावरप्ले ऑस्ट्रेलिया के नाम
चिन्नास्वामी की सपाट पिच पर मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर की जोड़ी ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को रिमांड पर लेते हुए पहले पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 82 रन बना दिए। यह इस वर्ल्ड कप का पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन है। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से 10 चौके और 4 छक्के निकले।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पचास के पार
शुरुआत से ही आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रही डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श की ओपनिंग जोड़ी ने पारी के नौवें ओवर में हारिस रऊफ को चार चौके और एक छक्का लगाकर अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम का टोटल पचास के पार पहुंच गया।
ऑस्ट्रेलिया की सधी हुई शुरुआत
पाकिस्तान ने गंवाया पहला रिव्यू
टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम के लिए इस मुकाबले की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि पारी की पहली ही गेंद पर टीम ने डेविड वॉर्नर के खिलाफ अंपायर के फैसले को चुनौती देते हुए रिव्यू लिया। लेकिन गेंद पहले बल्ले पर लगी थी और फिर पैड पर। जिसकी वजह से पाकिस्तानी टीम ने अपना पहला रिव्यू गवां दिया। जबकि दूसरी ओर मिचेल मार्श ने ओवर की पांचवीं गेंद पर एक शानदार छक्का लगाकर अपना खाता खोला।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड।
पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।