Australia vs England Live Updates: मार्नस लाबुशेन और एडम जैम्पा का जलवा, ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की अपनी लगातार पांचवीं जीत, डिफेंडिंग चैम्पियन टूर्नामेंट से हुई बाहर
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पचास के पार
डेविड वॉर्नर भी सस्ते में लौटे पवेलियन
ट्रैविस हेड को आउट करने के बाद क्रिस वोक्स ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका देते हुए डेविड वॉर्नर को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। वॉर्नर 16 गेंदों में 15 रन बनाकर डेविड विली के हाथों कैच थमा बैठे। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 39 रन है।
ट्रैविस हेड सस्ते में लौटे पवेलियन
इंग्लैंड के खिलाफ इस अहम मुकाबले में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि पिछले मैच में शतक लगाने वाले ट्रैविस हेड को क्रिस वोक्स ने स्लिप में खड़े जो रूट के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। हेड 10 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 32 रन है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर और कप्तान), मोईन अली, लियम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड।