World Cup 2019: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से दी मात, 37 ओवर में पूरा किया टारगेट
World Cup 2019: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से दी मात, 37 ओवर में पूरा किया टारगेट
- अफगानी टीम को खली शहजाद की कमी
- केन विलियमसन ने 99 गेंदों में बनाए 79 रन
- मुकाबला शाम 6 बजे से टॉन्टन मैदान में हुआ
डिजिटल डेस्क, टांटन। न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले गए वर्ल्ड कप के 13वें मैच में नयूजीलैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। कीवी टीम ने 17.5 ओवर रहते ही मैच अपने नाम कर लिया। अफगानिस्तान को हराने के बाद अब न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप 2019 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 41.1 ओवर खेलकर 172 रन पर ही ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 3 विकेट खोकर 17.5 ओवर रहते हुए ये लक्ष्य हासिल कर लिया।
न्यूजीलैंड का विजय रथ
आपको बता दें कि पिछले मैच में बांग्लादेश के स्पिनरों के सामने न्यूजीलैंड को कई विपरीत परिस्थितियों से गुजरना पड़ा था, बांग्लादेश के खिलाफ अपेक्षाकृत छोटे लक्ष्य को हासिल करने के लिए उसे काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। इससे पहले न्यूजीलैंड ने अभी तक अपने दोनों मैच जीते थे।
टीमें-
अफगानिस्तान
इकराम अली खिल, हजरतउल्ला जाजाई, रहमत शाह, हश्मतउल्ला शाहिदी, नजीबुल्ला जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबुद्दीन नाइब, राशिद खान, दवलत जादरान, मुजीब उर रहमान और हामिद हसन।
न्यूजीलैंड
मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लेथम, जिमी नीशान, कॉलिन डी ग्रांडहोमी, मिशेल सेंटनर, मैट हैनरी, लॉकी फर्ग्युसन और ट्रेंट बोल्ट।