World Cup 2019 : पहले मैच में इंग्लैंड की शानदार जीत, अफ्रीका को 104 रनों से हराया

World Cup 2019 : पहले मैच में इंग्लैंड की शानदार जीत, अफ्रीका को 104 रनों से हराया

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-30 18:19 GMT

डिजिटल डेस्क, लंदन। ICC वनडे वर्ल्ड कप 2019 के पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 104 रनों से हरा दिया है। ओवल के मैदान पर खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय, जो रूट, इयॉन मॉर्गन और बेन स्टोक्स ने अर्धशतक लगाए। सबसे ज्यादा 89 रनों की पारी बेन स्टोक्स ने खेली। उन्हें उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका की टीम 207 रन ही बना सकी और 39.5 ओवर में ऑल आउट हो गई। अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा 68 रन क्विंटन डी कॉक ने बनाए। साउथ अफ्रीका के गेंदबाज लुंगी एंगिडी को 3, इमरान ताहिर और कगिसो रबाडा को 2-2 और एंडिले फेहलुकवायो को एक विकेट मिला जबकि इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर को 3, लियाम प्लंकट और बेन स्टोक्स को 2-2, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद और मोईन अली को 1-1 विकेट मिले। 

स्कोरबोर्ड : इंग्लैंड

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
जेसन रॉय कै. डुप्लेसिस बो. फेहलुकवायो 54 53 8 0
जॉनी बेयरस्टो कै. डिकॉक बो. ताहिर 0 1 0 0
जो रूट कै. जेपी डुमिनी बो. कगिसो रबाडा 51 59 5 0
इयॉन मॉर्गन कै. मार्कराम बो. ताहिर 57 60 4 3
बेन स्टोक्स कै. हाशिम अमला बो. एंगिडी 89 79 9 0
जोस बटलर बो. लुंगी एंगिडी 18 16 0 0
मोइन अली कै. डुप्लेसिस बो. एंगिडी 3 9 0 0
क्रिस वोक्स कै. डुप्लेसिस बो. रबाडा 13 14 1 0
लियाम प्लंकेट नॉटआउट 9 6 1 0
जोफ्रा आर्चर नॉटआउट 7 3 1 0

रन : 311/8, ओवर : 50, एक्स्ट्रा : 10
विकेट पतन : 1-1, 2-107, 3-111, 4-217, 5-247, 6-260, 7-285, 8-300

गेंदबाजी : इमरान ताहिर 10-0-61-2, लुंगी एंगिडी 10-0-66-3, कगिसो रबाडा 10-0-66-2, ड्वाइन प्रिटोरियस 7-0-42-0, एंडिले फेहलुकवायो 8-0-44-1, जेपी डुमिनी 2-0-14-0, एडेन मार्कराम 3-0-16-0

स्कोरबोर्ड : दक्षिण अफ्रीका

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
क्रिंटन डीकॉक कै. रूट बो. प्लंकेट 68 74 6 2
हाशिम अमला कै. बटलर बो. प्लंकेट 13 23 1 0
एडेन मार्कराम कै. रूट बो. जोफ्रा आर्चर 11 12 2 0
फाफ डुप्लेसिस कै. अली बो. आर्चर 5 7 1 0
रसी वान डर डुसेन कै. अली बो. आर्चर 50 61 4 1
जेपी डुमिनी कै. स्टोक्स बो. अली 8 11 1 0
ड्वाइन प्रिटोरियस रन आउट (स्टोक्स/मॉर्गन) 1 1 0 0
एंडिले फेहलुकवायो कै. स्टोक्स बो. राशिद 24 25 4 0
कगिसो रबाडा कै. प्लंकेट बो. स्टोक्स 11 19 2 0
लुंगी एंगिडी नॉटआउट 6 5 0 1
इमरान ताहिर कै. रूट बो. स्टोक्स 0 1 0 0

 

रन : 207/10, ओवर : 39.5, एक्स्ट्रा : 10

विकेट पतन : 1-36, 2-44, 3-129, 4-142, 5-144, 6-167, 7-180, 8-193, 9-207, 10-207

गेंदबाजी : क्रिस वोक्स 5-0-24-0, जोफ्रा आर्चर 7-1-27-3, आदिल रशीद 8-0-35-1, मोइन अली 10-0-63-1, लियाम प्लंकेट 7-0-37-2, बेन स्टोक्स 2.5-0-12-2

टीमें :
इंग्लैंड :
इयोन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स

साउथ अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, एडिन मार्कराम, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जेपी डुमिनी, रासी वैन डेर डुसैन, कागिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, इमरान ताहिर,आंदिले फेहुक्वायो, ड्वयान प्रीटोरियस

Tags:    

Similar News