अनफिट रोहित की जगह विराट करेंगे कप्तानी ! मयंक भी कवर के तौर पर टीम में शामिल
भारत बनाम इंग्लैंड अनफिट रोहित की जगह विराट करेंगे कप्तानी ! मयंक भी कवर के तौर पर टीम में शामिल
- कोहली की कप्तानी में भारत ने बनाई थी अजेय बढ़त
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर कोरोना के कारण स्थगित हुई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच इस बार भी कोरोना की चपेट में आ गया है। इस बार इसका शिकार कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हो गए हैं। फिलहाल, वे आइसोलेशन में हैं और उनके खेलने पर संशय बना हुआ है, लेकिन इस बीच सबसे बड़ा सवाल मैनेजमेंट के सामने यह है कि यदि 1 जुलाई तक हिटमैन फिट नहीं होते हैं तो उनकी अनुपस्थिति में कौन टीम का दारमोदार संभालेगा ?
बुमराह और ऋषभ के नाम आगे
जानकारी के मुताबिक, टीम मैनेजमेंट ने फिलहाल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर ऋषभ पंत पर भरोसा जताया है। लेकिन इस दौरान फैंस के बीच पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। बता दें कि, विराट कोहली ने इसी साल साउथ अफ्रीका दौरे के वक्त टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी थी।
कोहली की कप्तानी में भारत ने बनाई थी अजेय बढ़त
दरअसल, ये मुकाबला पिछले साल खेली गई सीरीज का आखरी मुकाबला है, जहां भारत ने 2-1 की अजेय बढ़त बनाई हुई है। उस समय टीम के कप्तान विराट कोहली थे। फिलहाल, भारत के पास 15 साल बाद इंग्लैंड की धरती पर इतिहास रचने का मौका है ऐसे में फैंस की मांग है कि इस सीरीज को अंजाम तक वही कप्तान ले जाए, जो यहां तक उसे लाया है। इससे पहले 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम ने इतिहास रचते हुए इंग्लैंड की धरती पर पहली टेस्ट सीरीज जीती थी। द्रविड़ फिलहाल टीम के साथ हेड कोच की भूमिका में जुड़े हुए हैं।
बहरहाल, सवाल यही है कि क्या टीम मैनेजमेंट विराट कोहली से इस बारे में बात करेगा कि रोहित की जगह वह टीम की कमान संभाल लें। हालांकि, ऐसी उम्मीद कम ही नजर आ रही है, क्योंकि विराट कोहली ने खुद ही टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी छोड़ी थी।
बता दें, विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं। विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने कुल 68 मैच खेले हैं, इनमें 40 मैच में जीत और 17 मैच में हार मिली है।
रोहित के कवर के रूप में इंग्लैंड पहुंचे मयंक
कप्तान रोहित के पॉजिटिव होने के बाद, सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को टीम में कवर के रूप में इंग्लैंड बुलाया गया है। 31 साल के मयंक अग्रवाल इंग्लैंड के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे। जानकारी के मुताबिक, मयंक अग्रवाल आज ही (27 जून) इंग्लैंड रवाना होंगे और तुरंत टीम से जुड़ जाएंगे।
मालूम हो कि, मयंक ने टीम इंडिया के लिए अब तक 21 टेस्ट खेले हैं, जहां उन्होंने 41.33 की औसत से 1488 रन बनाए हैं, इसमें 4 शतक शामिल हैं। मयंक ने आखिरी टेस्ट श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में इसी साल मार्च में खेला था।