किंग कोहली के खिलाफ बोलने पर अंग्रेज पत्रकार पर भड़का वेस्टइंडीज का स्टार गेंदबाज
'विराट कोई ठग नही' किंग कोहली के खिलाफ बोलने पर अंग्रेज पत्रकार पर भड़का वेस्टइंडीज का स्टार गेंदबाज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली हमेशा से अपने आक्रामक रवैये के लिए सुर्खियों में रहते हैं। किसी भी मैच में गेंदबाजो द्वारा विकेट हासिल करने या मैच में जीत हासिल करने के बाद उनका जश्न मनाने का अंदाज देखने लायक होता हैं। इसी तरह इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट मैच के दौरान विकेट हासिल करने के बाद उनके जश्न मनाने का अंदाज काफी वायरल हो रहा हैं।
दरअसल, भारतीय टीम अभी इंग्लैंड दौरे पर हैं, एजबेस्टन टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम ने 15 सालों बाद इंग्लैंड की जमीन पर सीरीज जीत का सुनहरा मौका गवां दिया, लेकिन इस मैच के दौरान चौथी पारी में इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज एलेक्स लीस के रन आउट होने के बाद विराट कोहली अपने आक्रामक अंदाज में जश्न मनाते हुए पिच के डेंजर एरिया में पहुंच गए।
अब कोहली के इस जश्न की आलोचना करते हुए इंग्लैंड के एक पत्रकार ने लिखा कि एलेक्स लीस के विकेट का जश्न मनाने के लिए यह एक मजेदार जगह हैं। इंग्लैंड के इस पत्रकार का ट्वीट तब चर्चा में आया जब वेस्टइंडीज के क्रिकेटर टीनो बेस्ट ने इस ट्वीट का एक शानदार जवाब दिया।
वेस्टइंडीज के इस क्रिकेटर ने इस ट्वीट की आलोचना करते हुए लिखा कि जो भी बोल्ड, ब्राउन या ब्लैक होते हैं, तुम लोगो को उनसे हमेशा कोई ना कोई दिक्कत रहती हैं। आपको चुनौती देना ही एक समस्या हो जाती हैं, इंग्लिश मीडिया ने कोहली या कोई गैर-इंग्लिश के बारे में जो बकवास की हैं, वो पढ़कर थक चुका हूं।
बेस्ट के इस ट्वीट के बाद इंग्लिश पत्रकार जॉर्ज डोबेल ने बेस्ट से कहा कि तुम मुझे अच्छे से जानते हो, मैं इससे बेहतर हूं। इसके जवाब में बेस्ट ने कहा हां, जॉर्ज तुम सही हो लेकिन बाकी इंग्लिश कमेंटेटर्स और लोग इसी तरह की बातें कर रहे हैं। अपने दोस्तों को कहो, विराट कोहली कोई ठग नही हैं वह मौजूदा समय के आइकन हैं। बेस्ट ने आगे कहा विराट कोहली अंग्रेज नही हैं, इसलिए उनके बारे में हमें इस तरह के आर्टिकल पढ़ने को मिलते हैं।
अगर देखा जाए तो बेस्ट की बात सही भी हैं क्योकि विराट कोहली ने ही अपने आक्रामक अंदाज से भारतीय टीम के खेलने के तरीके को बदला हैं। विराट कोहली के कप्तान बनने के बाद ही भारतीय टीम आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों के खिलाफ इसी आक्रामक अंदाज से उनके घर में ही उनकी स्लेजींग का जवाब देते हुए सीरीज अपने नाम की हैं। इसी कारण वहां की मीडिया ऐसी खबरें छापकर विराट कोहली पर दबाव बनाने का प्रयास करती हैं।