कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वेंकटेश अय्यर ने खत्म किया 15 सालों से चला आ रहा सूखा, ठोका तूफानी शतक 

आईपीएल 2023 कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वेंकटेश अय्यर ने खत्म किया 15 सालों से चला आ रहा सूखा, ठोका तूफानी शतक 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-16 16:23 GMT
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वेंकटेश अय्यर ने खत्म किया 15 सालों से चला आ रहा सूखा, ठोका तूफानी शतक 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईपीएल में आए दिन हम नए कीर्तिमान बनते देखते रहते है। खिलाड़ी मैच दर मैच रिकार्ड्स बनाते और तोड़ते भी है। अगर हम बात करें शतकों की तो ऐसे कई खिलाड़ी है, जो आईपीएल में एक से ज्यादा शतक लगा चुके हैं। लेकिन एक ऐसी भी टीम रही है जिसके किसी भी खिलाड़ी ने आईपीएल में पहले सीजन के बाद शतक नहीं लगाया। हम बात कर रहे है दो बार की आईपीएल चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की। 

आईपीएल के पहले ही मैच में कोलकाता की तरफ से खेलते हुए ब्रेंडन मैकुलम ने आईपीएल का पहला शतक लगाया, लेकिन इसके बाद 15 सीजन में कोलकाता का कोई भी प्लेयर शतक बनाने में असमर्थ रहा। आखिरकार केकेआर के इस शतक के सूखे का खत्म किया वेंकटेश अय्यर ने। अय्यर ने रविवार को हुए मुबंई इंडियंस बनाम केकेआर के मुकाबले  में 51 गेंदों पर 104 रनों की शानदार पारी खेलते हुए केकेआर फैंस के इस इंतजार को खत्म किया।

इससे पहले मैच में टॉस जीतकर मुबंई ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मुंबई के लिए आज इन्फेक्शन के चलते रोहित प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे और उनकी जगह सूर्यकुमार यादव ने मुंबई की कमान संभाली। मुंबई के लिए इस मैच में अर्जुन तेंदुलकर और डुआन यानसन ने डेब्यू किया। बैटिंग करने उतरी कोलकाता की शुरूआत बेहद खराब रही दूसरे ही ओवर में ग्रीन ने एन जगदीशन को पवेलियन भेजा। इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने मुंबई के गेंदबाजों को रिमांड पर लेते हुए मात्र 49 गेंदों में शतक पूरा किया। यह वेंकटेश का भी आईपीएल करियर का पहला शतक है। 

वेंकटेश की इस पारी की मदद से केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों की समाप्ति पर कोलकाता ने 6 विकेटों के नुकसान पर 185 रन बना लिए थे। जवाब में मुंबई ने ये लक्ष्य ईशान की अर्धशतकीय और सूर्या की कप्तानी के दम पर आसानी से 16 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट से हासिल कर लिया। ईशान ने 58 तो वही 43 रन बनाए। इसके अलावा इन्फॉर्म तिलक और टीम डेविड ने क्रमश: 30 और नाबाद 24 रन बनाए। मुंबई की 4 मैचों में यह लगातार दूसरी जीत है जबकि कोलकाता के लिए पांच मैचों में दूसरी हार।

Tags:    

Similar News