IPL 2019: आज होंगे दो मैच, जीतने के इरादे से उतरेगी बेंगलुरु और राजस्थान

IPL 2019: आज होंगे दो मैच, जीतने के इरादे से उतरेगी बेंगलुरु और राजस्थान

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-31 06:13 GMT
IPL 2019: आज होंगे दो मैच, जीतने के इरादे से उतरेगी बेंगलुरु और राजस्थान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-12) के रविवार को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच शाम 4 बजे सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि दूसरा मुकाबला रात 8 बजे एम चिदंबरन स्टेडियम पर चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। चारों टीमें दो-दो मैच खेल चुकी है। चेन्नई ने अपने दोनों मैच में जीत दर्ज की है। हैदराबाद ने एक मैच जीता है, वहीं राजस्थान और बेंगलुरु ने अपना खाता नहीं खोला है। 

 

सनराइजर्स हैदराबाद VS रॉयल बेंगलुरु

सनराइजर्स हैदराबाद टीम
भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), डेविड वॉर्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, मोहम्मद नबी, सिद्धार्थ कौल, टी.नटराजन, शहबाज नदीम, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, ऋद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, बिली स्टेनलेक और शाकिब अल हसन।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम
विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, माक्स स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दुबे, नाथन कूल्टर, वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन, मोइन अली, कॉलिन डी ग्रांडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, प्रार्थना रे बर्मन, कुलवंत केजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह। 

चेन्नई सुपरकिंग्स VS राजस्थान रॉयल्स 

चेन्नई सुपरकिंग्स टीम
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरी, फॉक डुप्लेसिस, रितुराज गायकवाड़, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, मोहित शर्मा, केएम आसिफ

राजस्थान रॉयल टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णपप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिथुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफरा आर्चर, ईश सोढी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, रियान पराग और एश्टन टर्नर। 


 

Tags:    

Similar News