बल्ले के बाद गेंद से भी चमके कैमरन ग्रीन, हैदराबाद को हराकर मुंबई ने लगाई जीत की हैट्रिक
Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians बल्ले के बाद गेंद से भी चमके कैमरन ग्रीन, हैदराबाद को हराकर मुंबई ने लगाई जीत की हैट्रिक
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 25वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने थी। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने अपने विजयरथ को जारी रखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रनों से मात देकर लगातार तीसरी जीत हासिल की। मुंबई के लिए इस मुकाबले में 17.5 करोड़ रुपये में खरीदे गए कैमरन ग्रीन ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया।
कैमरन ग्रीन ने लगाया आईपीएल का पहला अर्धशतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम को कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन की ओपनिंग जोड़ी ने तूफानी शुरुआत दिलाई। लेकिन 18 गेंदों में 28 रन बनाकर कप्तान पवेलियन लौट गए। जिसके बाद इशान किशन और कैमरन ग्रीन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखते हुए टीम को सौ रनों के करीब पहुंचाया। लेकिन मार्को यान्सिन ने एक ही ओवर में इशान और सूर्या को आउट कर मुंबई को दोहरा झटका दिया। इस दोहरे झटके के बाद बल्लेबाजी करने उतरे इनफॉर्म तिलक वर्मा ने कैमरन ग्रीन के साथ मिलकर महज 28 गेंदों में 56 रनों की साझेदारी कर टीम को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया। जिसके बाद अंतिम ओवरों में ग्रीन और डेविड ने तेजी से रन बनाकर मुंबई इंडियंस को 192 रनों के बड़े टोटल तक पहुंचाया। कैमरन ग्रीन 40 गेंदों में 64 रन बनाकर नाबाद लौटे। हैदराबाद की ओर से मार्को यान्सिन ने सर्वाधिक दो विकेट हासिल किए।
मुंबई के गेंदबाजों ने किया कमाल
विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही। जेसन बेहरेनड्रॉफ ने शुरुआती चार ओवरों में ही महज 25 रन पर इनफॉर्म हैरी ब्रुक और राहुल त्रिपाठी को पवेलियन भेजकर सनराइजर्स को दोहरा झटका दिया। जिसके बाद कप्तान एडन मार्करम और मयंक अग्रवाल ने की जोड़ी ने 46 रनों की साझेदारी कर टीम की पारी संभाली। लेकिन एक बार फिर से मुंबई के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए मार्करम और अभिषेक को आउट कर हैदराबाद को दोहरा झटका दिया। जिसके बाद हेनरिक क्लासेन ने महज 16 गेंदों में 36 रनों की पारी खेलकर हैदराबाद की मुकाबले में वापसी कराई। लेकिन एक बार फिर से मुंबई ने जोड़े में क्लासेन औरे मयंक का विकेट निकालकर हैदराबाद को मुकाबले से बाहर कर दिया। आखिरी ओवरों में यान्सिन और सुंदर ने कुछ अच्छे शॉर्ट्स खेलकर मुकाबले को रोमांचक बनाया, लेकिन अंत में हैदराबाद की टीम 178 रनों के पर ढेर हो गई। मुंबई की ओर से बेहरेनड्रॉफ, मेरेडिथ और पीयूष ने दो-दो विकेट हासिल किए।
मुंबई के गेंदबाजों ने दिखाया दम
पारी के आखिरी ओवर में अर्जुन तेंदुलकर ने महज 5 रन दिए और एक विकेट लेकर हैदराबाद को ऑल आउट किया।
पारी के 19वें ओवर में ग्रीन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए महज 4 रन खर्च किए और मुकाबले को हैदराबाद से बहुत दूर ले गए।
पारी के 18वें ओवर में सुंदर ने दो चौके लगाकर हैदराबाद की वापसी कराई लेकिन खराब टेक्निक की वजह से सुंदर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए।
पारी के 17वें ओवर में मेरेडिथ ने यान्सिन को आउट कर मुकाबले को पूरी तरह से खत्म कर दिया।
पारी के 15वें ओवर में यान्सिन ने ग्रीन को दो चौके लगाकर ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।
पारी के 14वें ओवर में क्लासेन और 15वें ओवर में मयंक को आउट कर मुकाबले को हैदराबाद से दूर लेकर गए।
पारी के 9वें ओवर में कैमरन ग्रीन ने विपक्षी कप्तान मार्करम को आउट कर हैदराबाद को तीसरा झटका दिया।
पारी के आठवें ओवर में मयंक ने एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।
पावरप्ले के बाद पहले ओवर में मार्करम ने एक छक्का लगाकर शौकीन के ओवर में कुल 12 रन बटोर लिए।
पावरप्ले के आखिरी दो ओवरों में मयंक और मार्करम ने क्रमश: 9 और 7 रन जोड़कर टीम की पारी संभाली।
पावरप्ले के चौथे ओवर में बेहरेनड्रॉफ ने हैदराबाद को दूसरा झटका देते हुए राहुल त्रिपाठी को आउट किया।
पारी के तीसरे ओवर में राहुल ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल 9 रन बटोर लिए।
पारी के दूसरे ओवर में बेहरेनड्रॉफ ने इनफॉर्म हैरी ब्रुक को आउट कर हैदराबाद को पहला झटका दिया।
ग्रीन और तिलक ने खेली तूफानी पारियां
पारी के आखिरी ओवर में डेविड और ग्रीन ने कुल 14 रन बटोरकर मुंबई को विशाल टोटल तक पहुंचाया।
पारी के 18वें ओवर में कैमरन ग्रीन ने नटराजन के ओवर में 20 रन बटोरकर अपना पहला आईपीएल फिफ्टी पूरा किया।
पारी के 17वें ओवर में भुवनेश्वर ने एक छक्का खाने के बाद कमाल की वापसी की और तिलक वर्मा को आउट कर मुंबई को चौथा झटका दिया।
पारी के 16वें ओवर में भी तिलक ने एक छक्का और एक चौका लगाकर ओवर में कुल 14 रन बटोर लिए।
पारी के 15वें ओवर में ग्रीन ने दो चौके और तिलक ने दो छक्के लगाकर ओवर में कुल 21 रन बटोर लिए।
पारी के 14वें ओवर में तिलक ने एक शानदार चौका लगाया लेकिन बावजूद इसके ओवर में केवल छह रन ही आए।
पारी के 13वें ओवर में ग्रीन ने एक चौका लगाया और ओवर में कुल 8 रन बटोर लिए।
पारी के 12वें ओवर में मार्को यान्सिन ने मुंबई को दोहरा झटका देते हुए पहले इशान और फिर सूर्यकुमार यादव को पवेलियन भेजा।
पारी के 11वें ओवर में नटराजन ने दोनों बल्लेबाजों को बांधकर रखा और ओवर में महज 7 रन दिए।
पारी के दसवें ओवर में इशान ने दो चौके लगाकर ओवर में कुल 11 रन बटोर लिए।
पारी के 9वें ओवर में कैमरन ग्रीन ने एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 9 रन बटोरकर प्रसर को थोड़ा कम किया।
पावरप्ले के बाद अगले दो ओवरों में सुंदर और मार्कंडेय ने दोनों बल्लेबाजों को तेजी से रन नहीं बनाने दिया और महज सात रन खर्च किए।
पावरप्ले के आखिरी ओवर में इशान किशन ने एक छक्के की मदद से ओवर में कुल 13 रन बटोरकर मुंबई के स्कोर को पचास के पार पहुंचाया।
पावरप्ले के पांचवें ओवर में टी नटराजन ने दो चौके खाने के बाद शानदार वापसी करते हुए विपक्षी कप्तान रोहित शर्मा को पवेलियन भेजकर मुंबई को पहला झटका दिया।
पारी के चौथे ओवर में इशान किशन के चौके के बावजूद ओवर में महज पांच रन आए।
पारी के तीसरे ओवर में आए ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर पर कप्तान रोहित शर्मा ने हल्ला बोलते हुए तीन चौके लगाकर ओवर में कुल 13 रन बटोर लिए।
पारी के दूसरे ओवर में मार्को यान्सिन ने भी दोनों बल्लेबाजों को तेजी से रन नहीं बनाने दिया, लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर इशान एक शानदार छक्का लगाकर ओवर में कुल 9 रन बटोर लिए।
पारी के पहले ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने शुरुआती पांच गेंदों में रोहित को बांधकर रखा, लेकिन हिटमैन ने ओवर की आखिरी गेंद पर एक चौका लगाकर अपने इरादे साफ कर दिए।
दोनों टीमों में कांटे की टक्कर
पांच बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस और एक बार की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों में कांटे की टक्कर देखने मिली है। दोनों टीमें अब तक 19 बार एक-दूसरे के आमने-सामने आई हैं। जिसमें से 10 बार मुंबई की टीम ने बाजी मारी है। जबकि हैदराबाद ने भी 9 मुकाबले जीते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, अर्जुन तेंदुलकर, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ।
सनराइजर्स हैदराबाद- मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रुक, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जान्सिन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन।