मिचेल मार्श का ऑलराउंड प्रदर्शन गया बेकार, हैदराबाद ने 9 रनों से दी दिल्ली को मात

Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad मिचेल मार्श का ऑलराउंड प्रदर्शन गया बेकार, हैदराबाद ने 9 रनों से दी दिल्ली को मात

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-29 13:29 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अभिषेक शर्मा और अपने स्पिनर्स के दमदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स को उनके होम ग्राउंड पर 9 रनों से मात दी और सीजन के पहले राउंड में मिली हार का बदला लिया। 

अभिषेक और क्लासेन ने दिखाई क्लास

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। युवा अभिषेक शर्मा ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए शुरुआती छह ओवरों में 62 रन जोड़ लिए। हालांकि इस दौरान टीम ने मयंक अग्रवाल और राहुल त्रिपाठी के रुप में दो अहम बल्लेबाजों का विकेट गवां दिया। लेकिन अभिषेक शर्मा ने अपनी तूफानी पारी जारी रखते हुए महज 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। लेकिन मिचेल मार्श ने दूसरी ओर से एक के बाद एक कप्तान मार्करम और ब्रुक को आउट कर हैदराबाद को दोहरा झटका दिया। इस दबाव में अभिषेक शर्मा भी 36 गेंदों में 67 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद अब्दुल समद और हेनरिक क्लासेन ने 33 गेंदों में 53 रनों की साझेदारी कर टीम की पारी संभाली। अब्दुल समद 28 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन क्लासेन अपनी पारी जारी रखते हुए अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाते हुए अपना पहला आईपीएल फिफ्टी पूरा किया। हेनरिक क्लासेन 26 गेंदों में 51 रन और अकील हुसैन 10 गेंदों में 16 रन बनाकर नाबाद लौटे। जिसकी बदौलत हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 197 रनों का बड़ा टोटल हासिल किया। दिल्ली की ओर से मिचेल मार्श ने महज 27 रन देकर चार विकेट चटकाए। 

मार्श और सॉल्ट की पारी गई बेकार

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और इनफॉर्म कप्तान डेविड वॉर्नर शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। लेकिन इस बड़े झटके के बाद फिल सॉल्ट और मिचेल मार्श की जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 66 गेंदोंं में 112 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई। इस दौरान फिल सॉल्ट ने अपनी आईपीएल फिफ्टी जबकि मार्श ने इस सीजन की पहली फिफ्टी लगाई। लेकिन हैदराबाद के स्पिनर्स ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए एक के बाद एक फिल सॉल्ट, मनीष पांडे और मिचेल मार्श को आउट कर मुकाबले में वापसी की। जिसके बाद हैदराबाद के तेज गेंदबाजों ने भी अंतिम ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए दिल्ली की टीम को जीत से दूर रखा। अंत में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 6 विकेट गवांकर 188 रन ही बना सकी। मिचेल मार्श की 63 रन और फिल सॉल्ट की 59 रनों की पारी बेकार गई और हैदराबाद की टीम ने जीत हासिल की। सनराइजर्स की ओर से मयंक मार्कंडेय ने महज 20 रन देकर दो बल्लेबाजों का शिकार किया।  

हैदराबाद के स्पिनर्स ने दिखाया दम

पारी के आखिरी ओवरों में हैदराबाद के तेज गेंदबाजों ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए दिल्ली की टीम को जीत से दूर रखा

पारी के 16वें ओवर में मयंक मार्कंडेय ने प्रियम गर्ग को आउट कर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। 

पारी के 14वे ओवर में हुसैन ने एक छक्का खाने के बाद मार्श को आउट किया और हैदराबाद की मुकाबले मे वापसी कराई। 

पारी के 13वें ओवर में अभिषेक शर्मा ने मनीष पांडे को आउट कर दिल्ली को तीसरा झटका दिया। 

पारी के 12वें ओवर में मयंक मार्कंडेय ने अपनी ही गेंदबाजी पर एक शानदार कैच पकड़कर दिल्ली को दूसरा झटका दिया।

पारी के 11वें ओवर में मार्श ने भी अपनी फिफ्टी पूरी की।

पारी के दसवें ओवर में सॉल्ट ने अपना पहला आईपीएल अर्धशतक पूरा किया।

पारी के सातवें ओवर में उमरान मलिक के खिलास दोनों बल्लेबाजों ने हल्ला बोलते हुए दो चौके और दो छक्के की मदद से ओवर में कुल 22 रन बटोर लिए।

पावरप्ले के आखिरी ओवर में भी सॉल्ट ने दो चौके लगाकर ओवर में कुल 11 रन बटोर लिए।

पारी के चौथे ओवर में मार्श ने एक छक्का और सॉल्ट ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल 12 रन बटोर लिए।

पारी के दूसरे ओवर में भी फिल सॉल्ट ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल 8 रन बटोर लिए। 

पारी के पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार विपक्षी कप्तान डेविड वॉर्नर को शून्य के स्कोर पर आउट कर एक बड़ा झटका दिया।

अभिषेक, क्लासेन और समद ने दिखाया दम

पारी के आखिरी ओवर में क्लासेन ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल 12 रन बटोरे और टीम को दो सौ रनों के करीब पहुंचाया।

पारी के 18वें ओवर में क्लासेन ने एक छक्का लगाया, लेकिन नॉर्किया ने वापसी करते हुए ओवर में महज 10 रन दिए।

पारी के 17वें ओवर में अब्दुल समद ने एक छक्का लगाया लेकिन मार्श ने उन्हें आउट कर हैदराबाद को छठा झटका दिया। 

पारी के 16वें ओवर में क्लासेन ने अक्षर को दो छक्के लगाकर ओवर में कुल 17 रन बटोर लिए।

पारी के 15वें ओवर में भी समद ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल नौ रन बटोर लिए।

पारी के 13वें ओवर में अब्दुल समद ने एक छक्का लगाया और ओवर में कुल 9 रन बटोर लिए।

पारी के 11वें ओवर में अभिषेक शर्मा ने दो चौके और क्लासेन ने एक छ्क्का और एक चौका लगाकर ओवर में कुल 24 रन बटोर लिए।

पारी के दसवें ओवर में मिचेल मार्श ने हैदराबाद को दोहरा झटका देते हुए पहले कप्तान मार्करम और फिर हैरी ब्रुक को पवेलियन भेजा।

पारी के नौवें ओवर में भी अभिषेक शर्मा ने एक चौका लगाया और ओवर में कुल सात रन बटोर लिए।

पारी के सातवें ओवर में अभिषेक शर्मा ने एक शानदार छक्का लगाकर अपना तूफानी अर्धशतक पूरा किया। नार्किया ने इसी ओवर में विपक्षी कप्तान मार्करम का एक आसान-सा कैच टपका दिया।

पावरप्ले के आखिरी ओवर में युवा अभिषेक शर्मा ने अनुभवी इशांत शर्मा के खिलाफ चार चौके लगाए और ओवर में कुल 16 रन बटोर लिए।

पारी के पांचवें ओवर में  मिचेल मार्श ने हैदराबाद को दूसरा झटका देते हुए राहुल त्रिपाठी को पवेलियन भेजा। 

अभिषेक और राहुल त्रिपाठी ने मुकेश शर्मा के ओवर में एक छ्कका और एक चौका लगाकर ओवर में कुल 14 रन बटोर लिए। 

इशांत शर्मा ने मयंक अग्रवाल को कराया फिलिप साल्ट के हाथों कैच। मयंक ने महज 6 रन बनाए।

नॉर्किया के ओवर से भी आए 2 चौके, अभिषेक और मयंक ने निकाले 13 रन।

पहले ओवर में अभिषेक शर्मा ने इशांत शर्मा को दो चौके जड़े और ओवर में आठ रन बटोर लिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, कुलदीप यादव, एनरिच नार्किया, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार।

सनराइजर्स हैदराबाद- हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, अकील होसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक।

Tags:    

Similar News