टेस्ट सीरीज में उपलब्धता पर संशय खत्म, शुभमन गिल लौटे भारत, इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट की
टेस्ट सीरीज में उपलब्धता पर संशय खत्म, शुभमन गिल लौटे भारत, इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट की
- टेस्ट सीरीज में उपलब्धता को लेकर संशय खत्म
- शुभमन गिल इंग्लैंड से अपने घर वापस लौट आए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इंग्लैंड से अपने घर वापस लौट आए हैं। शुभमन के स्वदेश लौटने के साथ ही उनके टेस्ट सीरीज में उपलब्धता को लेकर संशय खत्म हो गया है। 21 वर्षीय बल्लेबाज ने यहां पहुंचने पर इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट की।
शुभमन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में शामिल थे लेकिन उन्हें चोट लग गई थी, जिसके कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने से होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए। शुभमन के चोटिल होने की खबर 30 जून को आई थी लेकिन तब से लेकर बोर्ड के अधिकारी बस यही कहते रहे कि शुभमन पहले टेस्ट में उपलब्ध नहीं होंगे। लेकिन अब उनके घर वापस आने से यह स्पष्ट हो गया है कि शुभमन पूरे टेस्ट में शामिल नहीं होंगे।
भारत के पास मयंक अग्रवाल और लोकेश राहुल के रूप में रिजर्व ओपनर मौजूद हैं जो रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे सकते हैं। मयंक काउंटी एकादश के खिलाफ चल रहे अभ्यास मैच में रोहित के साथ ओपनिंग करने उतरे थे और उन्होंने पहली पारी में 35 गेंदों पर 28 रन बनाए थे।