Ind Vs Srilanka: श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया रवाना, शिखर धवन की अगुवाई में खेलेगी वनडे और टी-20 सीरीज

Ind Vs Srilanka: श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया रवाना, शिखर धवन की अगुवाई में खेलेगी वनडे और टी-20 सीरीज

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-28 09:40 GMT
Ind Vs Srilanka: श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया रवाना, शिखर धवन की अगुवाई में खेलेगी वनडे और टी-20 सीरीज
हाईलाइट
  • श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं
  • बीसीसीआई ने ट्विटर पर पूरे स्क्वॉड की तस्वीर शेयर की
  • शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम इंडिया सोमवार को श्रीलंका के लिए रवाना हुई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम इंडिया सोमवार को श्रीलंका के लिए रवाना हुई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विटर पर पूरे स्क्वॉड की तस्वीर शेयर की। श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने रविवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ये खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे ताकि वे टी 20 विश्व कप के लिए सेलेक्टर्स के दरवाजे पर दस्तक दे सकें। टी 20 वर्ल्ड कप इस साल के अंत में खेला जाएगा।

भारत और श्रीलंका 13 जुलाई से शुरू होने वाले तीन वनडे और तीन टी 20 इंटरनेशनल मैचों में आमने-सामने होंगे। संजू सैमसन, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी इस टीम में हैं और वे टी 20 वर्ल्ड कप वाली टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे। शिखर धवन को इस टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार दौरे पर उपकप्तान होंगे। देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, कृष्णप्पा गौतम, चेतन सकारिया, नीतीश राणा को पहली बार चुना गया है। 

भारत की पहली टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे पर थी। इसलिए यह भारत की दूसरी टीम है। 20 सदस्यीय टीम में इशान किशन और संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर शामिल किया गया है। पांच खिलाड़ियों को स्टैंडबाई के तौर पर रखा गया है। उनमें इशान पोरेल, संदीप वॉरियर, अर्शदीप सिंह, साइ किशोर, सिमरनजीत सिंह हैं। पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन और मनीष पांडे की भारतीय टीम में वापसी हुई है।

बता दें कि भारत को श्रीलंका के खिलाफ 13-25 जुलाई के बीच तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलने हैं। दौरे के सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।

टीम इंडिया:
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया

नेट गेंदबाज: ईशान पोरेल, संदीप वॉरियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह

Tags:    

Similar News